KKR vs SRH : कोलकाता में खेला जाएगा आईपीएल का तीसरा मुकाबला , जानिए क्या होगा टीमों का अंतिम 11

KKR vs SRH: The third match of IPL will be played in Kolkata, know what will be the final 11 of the teams.

नई दिल्ली। आईपीएल-2024 के तीसरे मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स  और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) की टीमें आमने-सामने होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से कोलकाता के इडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

कोलकाता की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज़ और वेंकटेश अय्यर ओपनिंग करते दिख सकते हैं तो श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों से टीम और फैंस की खासी उम्मीद रहेगी। वहीं सुनील नरेन के अलावा मिशेल स्टार्क, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा भी प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं। वहीं हैदराबाद की बात करें तो पिछले दिनों पैट कमिंस के रूप में नए कप्तान से टीम को नई उम्मीदें होगी। जिनके अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। टीम में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा बतौर ओपनर हो सकते है तो राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद बल्लेबाज और पैट कमिंस, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन जैसे गेंदबाजों से भी टीम को खासी उम्मीद होंगी।

अभी तक का लेखा जोखा

KKR vs SRH दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 25 मैच खेले गए हैं जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स को 15 मुकाबले में जीत मिली जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को 9 मैचों में जीत मिली जबकि एक मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ।

KKR vs SRH संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकता नाइट राइडर्स

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन

Exit mobile version