Ladakh: लद्दाख में बड़ा हादसा, टैंक अभ्यास के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ा, सेना के 4 जवान शहीद

Ladakh: लद्दाख में भारतीय जवानों के साथ बड़ा हादसा हो गया। जलस्तर बढ़ने के कारण सेना का टैंक नदी में फंस गया। इस हादसे में सेना के 4 जवान शहीद हो गए। सेना के जवानों के शव मौके से नदी से निकाल लिए गए हैं।

सेना के 4 जवान शहीद

Ladakh में भारतीय जवानों के साथ बड़ा हादसा हो गया। श्योक नदी में टैंक फंसने से 4 जवान शहीद हो गए। शुक्रवार रात Ladakh के दौलत बेग ओल्डी इलाके में भारतीय सेना के टी-72 टैंक का सैन्य अभ्यास चल रहा था। उसी दौरान दो टैंक एक साथ श्योक नदी को पार कर रहे थे। नदी पार करते समय जलस्तर काफी बढ़ गया। किसी तरह एक टैंक बाहर निकल गया, दूसरा टैंक श्योक नदी के अंदर फंस गया।

Ladakh

पेपर लीक मामले में घिरे राजभर विधायक बेदी राम पर एक और सनसनीखेज खुलासा

Ladakh में टैंक नदी में फंसा, 4 जवान शहीद: मुख्य बातें

क्या हुआ:

कब हुआ:

कहां हुआ:

बचाव कार्य:

टी-72 टैंक में सवार थे सेना के जवान

मौके से सेना के जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा लेह से 148 किलोमीटर दूर हुआ है। यह घटना शुक्रवार रात करीब 1 बजे की है। सेना के सभी जवान टी-72 टैंक पर सवार थे।

शनिवार को चलाया गया बचाव अभियान

हादसे के बाद शनिवार को काफी देर तक बचाव अभियान चलाया गया। इसके बाद जवानों के शव नदी से निकाले गए।

अन्य जानकारी:

पिछले साल सड़क हादसे में 9 जवान शहीद हुए थे

बता दें कि पिछले साल लेह जिले के क्यारी के पास सेना का एक ट्रक सड़क से उतरकर गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में एक जेसीओ समेत नौ जवान शहीद हो गए थे।

लद्दाख में कई सालों से भारतीय और चीनी सेना के बीच गतिरोध

मई 2020 से लद्दाख में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच लगातार गतिरोध चल रहा है। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद अभी पूरी तरह से सुलझा नहीं है। हालांकि, दोनों पक्ष टकराव वाले बिंदुओं से पीछे हट गए हैं। दोनों देशों की सेनाओं के बीच कई दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं।

Exit mobile version