Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन को बड़ा झटका, एक और दल का छूटा साथ

Big blow to INDIA alliance, another party leaves support

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर हुए विपक्षी एकजुटता में बिखराव कम होने का नाम नही ले रहा है। एक तरफ जहां  चुनाव के तारीख नजदीक आ रहें है वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। जहां अपना दल(के) INDIA  गठबंधन से अलग हो गया है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया अलायंस के साथ अपना दल का 2022 में गठबंधन था और अब 2024 में नहीं है बाकी आप सब समझने में समझदार हैं।

INDIA गठबंधन में इन सीटों पर दावा

अलायंस के साथ अपना दल (के) ने तीन लोकसभा सीटों पर दावा किया था। INDIA अलायंस गठबंधन में पार्टी ने मिर्जापुर, कौशांबी और फूलपुर सीटें मांगी थीं। लेकिन जिस दिन अपना (के) ने इन तीन सीटों पर दावा किया था उसी दिन शाम को समाजवादी पार्टी ने मिर्ज़ापुर से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी।

INDIA गठबंधन से अलग  लड़ेगी लोकसभा

जिसके बाद पार्टी ने बुधवार को यह घोषणा की कि पार्टी उत्तर प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगा। इस फैसले की घोषणा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने की। पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव के दौरान भी इस चीज को लेकर सवाल उठाए थे। जिसके बाद पार्टी ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे फूलपुर, मिर्ज़ापुर और कौशाम्बी लोकसभा सीटों से उम्मीदवार उतारेंगे। अपना दल (के) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा था कि हम लंबे समय से इंडिया अलायंस से जुड़े हुए हैं। हम इंडिया अलायंस की हर बैठक में मौजूद रहे हैं, लेकिन पार्टी ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले की घोषणा की है।

राज्यसभा चुनाव में दिखाए थे बदले तेवर

पल्लवी कौशांबी की सिराथू सीट से समाजवादी पार्टी के सिंबल से विधायक हैं। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से बगावत कर दी थी। उन्होंने पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय) के हितों की अनदेखी की गई है। तब से उनका असंतोष जारी है और अब उन्होंने समाजवादी पार्टी से स्वतंत्र रूप से लोकसभा चुनाव लड़ने का इरादा जताया है।

Exit mobile version