Election Campaign : कोई चारा काट रहा, तो कोई समोसा तल रहा, जानिए लोकसभा में जीतने के लिए क्या कुछ कर रहें नेताजी

Election Campaign: Some are cutting fodder and some are frying samosas, know what Netaji is doing to win in Lok Sabha.

नई दिल्ली। (Election Campaign)देश में आचार संहिता लागू हैं, और पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ 10 दिनों का समय रह गया हैं। इस चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की 102 सीटों पर चुनाव होने हैं। उसके बाद फिर दूसरे, तीसरे और कुल 7 चरण में इस बार देश में आम चुनाव होंगे। जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे। फिर यह साफ हो जाएगा कि देश में अगली सरकार किसकी बनेगी और जनता ने अपना भरोसा किसे सौंपा हैं। लेकिन उससे पहले जनता का भरोसा जीतना राजनेताओं के लिए पहली पहली प्राथमिकता हैं। जो इसे जीतेगा वो देश में अगले 5 साल शासन करेगा। लेकिन जनता का भरोसा जीतने के लिए राजनैतिक पार्टी कुछ भी कर रहें हैं।

Election Campaign : सिंधिया के बेटे तलते दिखे समोसा

मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया अपने इलाके में समोसे तलते और भजन गाते दिखे। दरअसल महाआर्यमन पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए इन दिनों क्षेत्र में जाकर खूब प्रचार कर रहे हैं इसी दौरान वो एक जगह समोसे तलते हुए देखे गए।

ओमप्रकाश राजभर ने खेतों में काटी गेहूं

यूपी की सुर्खियों में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और राज्य में मंत्री ओमप्रकाश राजभर खेत में गेहूं की फसल काटते हुए देखे गए। दो दिन पहले ओमप्रकाश राजभर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें वो गेहूं की फसल कटाई कर रहे हैं। दरअसल अभी गेहूं की फसल कटाई का समय है तो जनता का भरोसा जीतने के लिए लगे हाथ इसमें में अपना हुनर आजमा लिया।

Election Campaign : बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी चाउमीन बनाते दिखे

कांग्रेस मुक्त भारत की कल्पना करने वाली बीजेपी भी कहां पीछे रहने वाली थी। बीजेपी नेता और बिहार के सारण से पार्टी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी अपने निर्वाचन क्षेत्र में चाउमीन बनाते दिखे। बीजेपी नेता जनता से अपन इमोशनल रिश्ता दिखाने में राहुल गांधी आगे चले गए। उन्होंने ठेले पर ना सिर्फ चाउमीन बनाया बल्कि उसे पास मौजूद लोगों को खिला स्वाद भी पूछा। फिर रिकार्ड किए गए वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब चाउमीन का स्वाद कैसा था यह तो 4 जून को पता चलेगा।

राहुल गांधी अदिवासी महिलाओं के साथ महुआ बीनते दिखे

Election Campaign में जनता को लुभाने के लिए कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश में अदिवासी महिलाओं के साथ महुआ बीनते दिखे। दरअसल सोमवार को राहुल गंधी मध्यप्रदेश के शहडोल में चुनावी जनसभा में संबोधन के लिए पहुंचे। लेकिन लौटते वक्त उनके हेलिकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी आ गई जिसके बाद उन्हें रात शहडोल में हीं गुजारनी पड़ी। रात में उन्होंने सामान्य से ढाबे पर डिनर किया और जब सुबह उनका काफिला उमरिया की ओर जा रहा था, तो रास्ते में उन्होंने कुछ आदिवासी महिलाओं को महुआ फूल बीनते देखा,चुनावी दस्तूर कहीये या फिर कुछ और राहुल भी रुक गए और महुआ फूल बीनने लगे।

Exit mobile version