Lic New Plan : अब LIC भी बेचेगी हेल्थ इंश्योरेंस! कंपनी ने कर ली है पूरी तैयारी

LIC Health Insurance, LIC New Plan, lic stock, lic share price, lic shares, lic results, LIC health insurance Entry

Lic New Plan : देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी को लेकर आज एक बड़ी खबर सामने आई है खबर ये है कि अब एलआईसी ने अब हेल्थ इंश्योरेंस के सेक्टर में कदम रखने वाली है और अबसे एलआआई सी की ओर से भी हेल्थ इंश्योरेंस बेजे जाएंगे। बताया जा रहा है कि देश की ये बीमा दिग्गज कंपनी इस काम के लिए इस सेक्टर में पहले से ही काम कर रही किसी कंपनी के साथ हाथ मिलान की प्लानिंग कर रही है।

LIC के चेयरमैन ने कही ये बात

इस मामले पर एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा था कि उनकी आशा है कि कंपोजिट लाइसेंस की मंजूरी मिल सकती है और उन्होंने इसको लेकर कुछ काम भी किया है। इसके साथ ही अब वे अन्य अवसरों की तरफ भी ध्यान दे रहे हैं और विकास के सभी अवसरों पर ध्यान दे रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्टॉ की माने तो एक संसदीय पैनल ने फरवरी 2024 में कंपोजिट लाइसेंस की शुरूआत का सुझाव दिया था ताकि लागत और अनुपालन का बोझ कम हो सके।

ये भी पढ़ें : लंदन नहीं अब मुंबई में होगी अनंत-राधिका की शादी, क्रूज पार्टी से लेकर सामने आई आइटनरी लंच तक की सारी डीटेल्स

बीमा एक्ट में होगा बदलाव

अब एलआईसी बीमा में बदलाव की बात हो रही है जिसके तहत एलआईसी कंपनी लाइफ इंश्योरेंस के साथ ही अब हेल्थ इंश्योरेंस को भी देने की सोच में लगी ही है। जिसके लिए कहा जा रहा है कि इसको अस्पतालों में लागू करने के लिए बीमा एक्ट में भी संशोधन की ज़रूरत होगी। इसके लिए बीमा कंपनियों के बोझ को कम करने के लिए कंपोज़िट इंश्योरेंस और लाइसेंस को शुरु किया गया है।

Exit mobile version