Liquor Prices: यह खबर शराब के शौकीनों के लिए निराशा की बात हो सकती है क्योंकि अब उन्हें अपनी बोतलों के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो रही है, जिसमें कई अहम बदलाव शामिल हैं। बोतलों की मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रिटेल तक कीमतों (Liquor Prices) में 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
इस वर्ष 11,000 करोड़ का वित्तीय टारगेट
छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 11,000 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य रखा है. सार्वजनिक पेय स्थलों से संबंधित भ्रष्टाचार की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए, राज्य नीलामी प्रणाली को फिर से शुरू कर रहा है, जिसके लिए निविदाएं पहले ही जारी की जा चुकी हैं।
देसी शराब आएंगे कई नए ब्रांड
विभागीय सूत्रों के मुताबिक भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में करीब सात साल पहले तय की गई शराब की मौजूदा दरें पांच गुना ज्यादा हैं। इसके अलावा, देशी शराब के सिंडिकेट को खत्म करने के लिए, पांच से दस नए आपूर्तिकर्ताओं को ठेके दिए गए हैं, जिससे देशी शराब की दुकानों में मौजूदा दो के साथ पांच से दस नए ब्रांड पेश किए गए हैं।
प्रदेश के 35 प्रतिशत लोग शराब के शौकीन
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 35 प्रतिशत से अधिक आबादी शराब का सेवन करती है। राज्य सरकार नई आबकारी नीति के जरिए राजस्व बढ़ाने का प्रयास कर रही है।