Lok Sabha 2024: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, छह प्रत्याशियों का किया ऐलान

Lok Sabha 2024

Lok Sabha 2024: आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज यानी की बुधवार को उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है. इस बार सपा ने (Lok Sabha 2024) छह प्रत्याशियों का एलान कर दिया गया है.

आज समाजवादी पार्टी ने संभल (8) से जियाउर्रहमान बार्क, बागपत (11) से मनोज चौधरी, गौतम बौद्ध नगर (13) से राहुव अवाना, पीलीभीत (26) से भगवत सरन गंगवार, घोसी (70) से राजीव राय, और मिर्ज़ापुर (79) से राजेंद्र एस बिंद का नाम शामिल हैं.

Exit mobile version