Lok Sabha Election 2024 : बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल पर बयानबाजी शुरू हो गई है। इसके परिणामस्वरूप, बीजेपी में खुशी है जबकि आरजेडी में मायूसी दिखाई दे रही है।
लोकसभा चुनाव 2024 के सारे चरण समाप्त हो चुके हैं और सभी 7 चरणों के समाप्त होने के पश्चात् 4 जून की तारीख का इंतज़ार किया जा रहा है। जब चुनावों के नतीजे सामने आऐंगे। और इसी बीच देश की विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल में बिहार में NDA को बड़ी बढ़त दिखाई दे रही है। वहीं इस समय RJD इस एग्जिट पोल को पूरी तरह से नकार रहा है जबकि भाजपा और JDU ने बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत का दावा किया है। एग्जिट पोल के आने के बाद JDU के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल आ रहे हैं और NDA को जितनी सीटें मिल रही हैं उससे अधिक सीटें उसे मिलेंगी।
ये भी पढ़ें : जेब में पैसे रखें, जून के पहले हफ्ते में इतने आईपीओ आने वाले, हो जाएंगे मालामाल
उधर, RJD के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने सभी एग्जिट पोल को नकारते हुए कहा कि यह एग्जिट पोल पूरी तरह पूर्व योजना के अनुसार है और इसकी कोई विश्वसनीयता नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि हम लोगों ने भी वैज्ञानिक तरीके से सर्वे कराए हैं और इसमें एनडीए मुश्किल से बिहार में 10 के आंकड़े पर पहुंचता दिख रहा है। वहीं, देश में ‘इंडिया’ गठबंधन 300 के आंकड़े को पार कर रहा है।