Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने संतकबीरनगर के बखेरा में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस चुनावी सभा (Lok Sabha Election 2024) में आकाश आनंद ने बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बीजेपी पर अफ़ीम बेचने का आरोप लगाया।
देश और सर्व समाज के गद्दार है सपा- आकाश आनंद
बसपा नेता आकाश आनंद ने कहा कि जो सरकार आपके भविष्य को बर्बाद करने का काम कर रही है, उससे बड़ा देश का गद्दार कोई नहीं है। उन्होंने 80 करोड़ लोगों को राशन देकर भिखारी बनाने के लिए सरकार की आलोचना की। आकाश आनंद ने जोर देकर कहा कि न केवल उनके अपने समुदाय बल्कि पूरे देश और सभी सामाजिक समूहों में समाजवादी पार्टी (SP) जैसे गद्दार हैं।
साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए उन पर इस तरह से गठबंधन करने का आरोप लगाया कि उनके बिना देश का काम नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास सिर्फ 2 फीसदी वोट बैंक बचा है, क्योंकि इस वक्त पूरा देश एक साथ आ रहा है। ये लोग 60 साल में अपनी सीट नहीं बचा पाए।
70 साल कहां सो रहे थे कांग्रेस वाले- आकाश आनंद
इस दौरान आकाश आनंद ने टिप्पणी की कि सरकारी स्कूलों की हालत भी खराब है। प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया बनाने की बात के बावजूद 65 फीसदी सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर तक नहीं है। उन्होंने सपा की आलोचना करते हुए कहा कि जिन मुस्लिम भाइयों ने लाल टोपी लगाकर साइकिल चलाकर सरकार बनाने में मदद की, वे अब चुपचाप मुसलमानों पर अत्याचार देख रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 साल तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस एससी/एसटी और ओबीसी समुदाय को और भी ज्यादा आरक्षण देने की बात कर रही है। 70 साल तक कहां सोए थे ये कांग्रेस नेता?