Lok Sabha Election 2024 : अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट पर किया नामांकन, अपर्णा ने कहा- “पीएम से डर रहे…”

Akhilesh Yadav, SP, BJP

लखनऊ (कन्नौज) : चुनाव 2024 की इस बेहतरीन रेस में अखिलेश यादव ने भी अपना नाम दाखिल करा लिया है। जी हां, एक बड़ी खबर के मुताबिक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कनौज सीट से अपना नामांकन भर दिया है। पार्टी के इस कदम ने राजनीति माहौल में गर्माहट लाकर रख दी है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कल ही यानी 26 अप्रैल की तारीख को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान कराया जाएगा।

जिसको लेकर 24 तारीख को ही पार्टियों के चुनावी प्रचार पर रोक लगा दी गई थी। और अब इस बीच एक अहम चुनावी मोड़ के रूप में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को ही पार्टी की ओर से उम्मीद्वार बनाकर बाकी राजनीतिक दलों की सांसों को फुला दिया है।

अखिलेश यादव ने कन्नौज में भरा नामांकन

समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव खुद ही चुनावी उम्मीद्वार के तौर पर सामने आ गए हैं। कन्नौज कलैक्ट्रेट के ऑफिस पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन भर दिया है। नामांकन के वक्त डिंपल यादव और रामगोपाल यादव भी मौजूद थे। आपको बता दें कि वैसे तो लखनऊ की कन्नौज सीट मुलायम सिंह यादव का क्षेत्र रहा है जिसके लिए अखिलेश यादव और डिंपल यादव दोनों की अपनी और से दमखम आज़मा चुके हैं।

इसीलिए साल 2019 में भी समाजवादी पार्टी की ओर से डिंपल यादव ने चुनाव लड़ा था लेकिन उस वक्त वो बीजेपी नेता सुब्रत पाठक के सामने चुनावी जंग में जीत हासिल नहीं कर पाई थी। और अब देखा जा रहा है कि एक बार फिर से इसी सीट के लिए अखिलेश यादव 2024 के चुनावी मैदान में उतर गए हैं।

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी- राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस, 29 अप्रैल तक मांगा जवाब

क्या बदला लेने आ रहे अखिलेश?

वहीं अखिलेश के आने को लेकर माना जा रहा है कि वे डिंपल यादव को 2019 के चुनाव में मिली हार का बदला लेने के लिए आगे आ गए हैं। कन्नौज सीट से चुनाव लड़ने का मकसद डिंपल यादव की हार का बदला लेना माना जा रहा है। इतिहास पर गौर किया जाए तो 2019 के चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद मायावती ने बसपा और सपा गठबंधन को तोड़ दिया था। उनका कहना था कि इस गठबंधन में उन्हें नुकसान ही हो रहा है।

लेकिन देखा गया कि ज़्यादातर नुकसान झेलने वाले अखिलेश यादव ही थे। यही चीज़ अखिलेश के दिलोदिमाग में ज्वाला की तरह धधक उठी है जो कि साफ तौर पर देखा भी जा सकता है। अखिलेश के इसी ताव को देखते हुए समझ आ रहा है कि इस बार अखिलेश यादव सिर्फ कन्नौज का बदला लेने के लिए मैदान में नहीं उतरे हैं बल्कि वो इस बार के लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की ओर से कई दिग्गज़ नेताओं को उतारकर मायावती को भी करारा जवाब देने की तैयारी में नज़र आ रहे हैं।

उन्हें PM मोदी से डर हैं’- अपर्णा यादव

एक तरफ अब से कुछ ही समय पहले जहां समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ की कन्नौज सीट से अपना नामांकन भर दिया है तो वहीं दूसरी ओर अखिलेश पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता अपर्णा यादव का एक बयन सामने या है अपर्णा ने अखिलेश के नामांकन पर कहा कि, “लोग भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीताने का मन बना चुके हैं… जहां तक समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की बात है तो इनके बड़े नेताओं ने अब चुनावी मैदान में उतरने का तय किया है क्योंकि उन्हें PM मोदी से डर हैं इसलिए वे अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार रहे हैं…

आगे उन्होंने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने बहुत सारी सीटों को सुरक्षित बनाया लेकिन उन सीटों पर भी भाजपा ने अपनी मेहनत से कमल खिलाया है। INDI गठबंधन के लोगों ने तय किया है कि PM मोदी का मुकाबला करने के लिए इनके शीर्ष नेतृत्व को उतरना पड़ेगा, इसी के तहत उन्होंने (अखिलेश यादव) अपना नामांकन दाखिल किया है… प्रधानमंत्री तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, कोई भी मैदान में उतर जाए, भाजपा अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।”

Exit mobile version