Lok Sabha Election 2024: चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भदोही लोकसभा क्षेत्र को लेकर अहम फैसला किया है। मीरजापुर की मझवां विधानसभा से बीजेपी विधायक विनोद बिंद लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) बिंद लोकसभा में पार्टी के उम्मीदवार होंगे। जिसके चलते रमेश बिंद का टिकट काट दिया गया है।
विनोद बिंद वर्तमान में मिर्ज़ापुर की मझौवां विधानसभा से निषाद पार्टी से विधायक हैं। वह अब बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। यह एक ऐसा परिदृश्य स्थापित करता है जहां निषाद पार्टी के दो उम्मीदवार भाजपा के प्रतीक के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। संतकबीरनगर से प्रवीण निषाद पहले नंबर पर हैं।
विनोद बिंद का TMC से होगा मुकाबला
चंदौली के रहने वाले बिंद को अब बीजेपी ने भदोही से टिकट दिया है। बिंद एक चिकित्सा पेशेवर हैं और उनका अपना अस्पताल भी है। भदोही में बिंद का मुकाबला ललितेशपति त्रिपाठी से होगा, जो समाजवादी पार्टी (सपा)-कांग्रेस गठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। ललितेश सपा से उम्मीदवार हैं, क्योंकि यह सीट बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को दी गई है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के वंशज ललितेशपति त्रिपाठी पहले कांग्रेस के टिकट पर मिर्ज़ापुर की मधिगंज सीट से विधायक रह चुके हैं। इसके साथ ही बीजेपी ने राज्य की 71 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कैसरगंज,रायबरेली,देवरिया और फिरोजाबाद सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है।
साथ ही बीजेपी ने पांच सीटें अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ी हैं. कैसरगंज से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के टिकट को लेकर अटकलें तेज हैं। हालांकि, बृजभूषण ने अपना अभियान शुरू कर दिया है।