Lok Sabha Election 2024: मंगलवार को बसपा ने 11 लोकसभा उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। इस लिस्ट में वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अतेहर जमाल लारी को मैदान में उतारा गया है, जबकि मैनपुरी सीट से गुलशन देव शाक्य का टिकट काट दिया गया है। सपा का गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी से मायावती ने शिव प्रसाद यादव पर दांव लगाया है।
इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं, जबकि बीजेपी ने प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
मैनपुरी में बसपा ने बदला प्रत्याशी
मैनपुरी सीट पर प्रत्याशी बदलने की तैयारी एक दिन पहले ही हो गई थी। शुरुआत में बसपा ने गुलशन देव शाक्य को प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन सोमवार को नामांकन से पहले ही उन्हें लखनऊ तलब कर लिया गया। प्रत्याशी बदलने की भी चर्चा हुई और तय हुआ कि शाक्य की जगह पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया जायेगा। एक सप्ताह पहले ही बसपा ने गुलशन देव शाक्य को प्रत्याशी बनाया था। हालांकि, उम्मीदवार बनने के बाद भी उनके प्रचार अभियान में ज्यादा तेजी नहीं दिखी। प्रत्याशी बदलने की चर्चा कई दिनों से चल रही थी।
सोमवार को गुलशन देव शाक्य को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ अचानक लखनऊ बुलाया गया। दिनभर विचार-विमर्श के बाद प्रत्याशी बदलने का निर्णय लिया गया। पार्टी मुख्यालय ने मजबूती से चुनाव लड़ने की जरूरत पर जोर देते हुए चुनावी गणित समझाया और जिला कार्यकारिणी को प्रभावी अभियान की तैयारी के लिए नए उम्मीदवार के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया। इसके बाद, मायावती ने शिव प्रसाद यादव को उम्मीदवार के रूप में समर्थन दिया।