Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। बीजेपी और कांग्रेस को उनके भाषणों को लेकर नोटिस जारी किया गया है। चुनाव आयोग (Lok Sabha Election 2024) ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से 29 अप्रैल तक जवाब मांगा है।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जबकि बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की थी।
खबर है कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी दोनों द्वारा आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को मान्यता दी है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की शिकायतों के आधार पर राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को लेकर बीजेपी से जवाब मांगा है।
प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी पर लगे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों की जानकारी बीजेपी और कांग्रेस नेताओं से साझा की गई है और 29 अप्रैल तक जवाब मांगा गया है।