Lok Sabha Election 2024 : पांच पन्नों का फॉर्म आया सामने, आखिर बीजेपी उम्मीद्वारों से क्यों मांग रही डीटेल ?

BJP,Exit Poll,Exit Poll 2024,Lok Sabha Election,Lok Sabha Election Results, BJP Candidates Feedback

Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणामों से पहले अगली सरकार के गठन की तैयारियाँ शुरू की हैं। भाजपा ने पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों की पूरी जानकारी की मांग की है। सभी प्रदेशाध्यक्षों से इस बारे में जानकारी मांगी गई है। भाजपा फीडबैक मैनेजमेंट के तहत अपने सभी उम्मीदवारों की जानकारी ले रही है। सभी उम्मीदवारों को एक पंजीकरण फॉर्म दिया गया है, जिसे भरकर वापस आलाकमान को भेजना है।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस जानकारी का मंत्रिमंडल के गठन में भी उपयोग कर सकती है। पार्टी के भीतर भी यह जानकारी उपलब्ध है। इसके साथ ही इसे लेकर आधे से अधिक प्रत्याशियों ने अपनी जानकारी प्रस्तुत कर दी है। इसमें प्रत्याशियों के संघ से संबंध, जाति-समाज, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी शामिल है।

ये भी पढ़ें : कन्याकुमारी में साधना के बाद सामने आया PM Modi का लेख

लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में सभी एजेंसियों ने एनडीए के भारी बहुमत के साथ वापसी के संकेत दिए हैं। कई एजेंसियों ने तो एडीए को 400 सीटों के करीब मिलने का अनुमान लगाया है। इस परिस्थिति में पीएम मोदी और भाजपा पूरी तरह से आत्मनिर्भर हैं कि वे अगली सरकार के गठन को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। विपक्षी इंडिया गठबंधन को फिर से बड़ी हार का सामना करने का अनुमान लगाया जा रहा है। यदि ऐसा होता है, तो पीएम मोदी की सरकार लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ देश की सत्ता में वापसी करेगी।

Exit mobile version