Lok Sabha Election 2024 Live: News1India के एडिटर इन चीफ अनुराग चढ्ढा से भाजपा नेता मनोज तिवारी की खास बातचीत

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर देश भर में सरगर्मियां चल रही है। मनोज तिवारी के सामने कन्हैया कूमार चुनावी (Lok Sabha Election 2024) मैदान में है। चुनाव से लेकर अरविंद केजरीवाल पर मनोज तिवारी ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। भाजपा नेता मनोज तिवारी से News1India के एडिटर इन चीफ अनुराग चढ्ढा से खास बातचीत की।

मनोज तिवारी ने कहा पीएम मोदी ने जो विश्वास दिखाया लोकसभा चुनाव के लिए उसके लिए उनका आभारी हूं। कन्हैया कुमार को बिहार की जनता ने नकार दिया है। हम राम के हैं, राम के थे और राम के रहेंगे ।

नामंकन के बाद मनोज तिवारी पहला इंटरव्यू

News1India के एडिटर इन चीफ अनुराग चढ्ढा ने सवाल किया कि “आप बिहार के रहने वाले हैं और जो भी जहां का रहने वाला हो तो उसे अपनी जन्मभूमि पर बहुत गर्व होता है..बिहार को लेकर कहावत है एक बिहारी सौ पर भारी कांग्रेस ने एक और बिहारी को मैदान में उतार दिया है..” इसका जवाब देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि कन्हैया कुमार ग्रुप..अब बिहार में तुम को एक्सेप्ट किया नहीं था। बिहार ने रिजेक्ट कर दिया..क्योंकि पिछला चुनाव लड़े थे..बेगूसराय से जहां उनका गांव है असली।

यह भी पढ़े: Goldy Brar Murder: गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हुई हत्या! गोलियों से भूना गया बराड़

जेएनयू में रहते हुए सिर्फ नारे लगाएं है- मनोज तिवारी

तो वहां से 426000 के अंतर से हारे.. तो बिहार का होना और बिहार के संस्कृति के अनुसार जीना दोनों में बहुत अंतर है… आप जिनका नाम ले रहे हैं? उसका कोई काम थोड़ी है। आप पूछिए कि उन्होंने क्या काम किया? तो उनका काम कुछ आएगा नहीं बस में उन्होंने कुछ नारे लगाए हैं जेएनयू में रहते हुए.. भारत तेरे टुकड़े होंगे..इंशाल्लाह इंशाल्लाह!

उसको बिहार ने कभी स्वीकारा नही- मनोज तिवारी

अफजल हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है..हमें चाहिए आजादी.. तो? जो इस देश से ही अपने को आजादी मांग रहा है.. जय भारत की सेना को गाली दे रहा..उसको बिहार में कभी स्वीकार किया है ना देश के विकास में आपके कुछ काम नहीं किया.. कांग्रेस ने नहीं बताती है। राजनीति की दुनिया के सुपरस्टार कांग्रेस के लिए देश विरोधी तारीफ करने वाला तो सुपरस्टार है..यही तो कारण है कि आज कांग्रेस की यह दुर्गति हो रही है..राहुल गांधी जी को खेला जा रहा है..चलो चलो चलो!

AAP और कांग्रेस में मजबूरी का गठबंधन- मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा कि आप और कांग्रेस में मजबूरी का गठबंधन है। इसपर भ्रष्टाचार भारी पड़ेगा, केजरीवाल का भ्रष्टाचारी चेहरा सामने आ चुका है, केजरीवाल की पत्नी को आप सीएम के रुप में नही देखना चाहती लेकिन केजरीवाल अपनी पत्नी को सीएम बनाना चाहती है, दिल्ली के हर सेक्टर का बहुत बुरा हाल है, इसलिए इस बार दिल्ली की जनता भाजपा को चुनेगी। केजरीवाल अपनी कुर्सी नही छोड़ना चाहते है जब तक उनकी पत्नी को सीएम नही बना दिया जाता है। लेकिन पार्टी सुनीता केजरीवाल को स्वीकार नही कर रही है।

 

 

 

Exit mobile version