Lok Sabha Election 2024: निरहुआ के प्रचार में उतरी मुलायम की छोटी बहू तो वही जेठ के प्रचार में दिखी डिंपल यादव

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: आजमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव मैदान में हैं। दो दिन पहले, उनके समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची भाभी डिंपल यादव के बाद अब प्रचार के आखिरी दिन, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव उनके विरोधी बीजेपी प्रत्याशी (Lok Sabha Election 2024) दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में प्रचार करने पहुंची हैं। इस पर धर्मेंद्र यादव ने अपनी अप्रत्यक्ष प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने दावा किया है कि यूपी में अखिलेश यादव और राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है। सपा प्रत्याशी ने पत्रकारों के साथ बात करते हुए कहा कि अब जुमलेबाज लोगों के दिन गए हैं।

निरहुआ के प्रचार में उतरी मुलायम की छोटी बहू

धर्मेंद्र यादव ने जब उनसे अपर्णा यादव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि “वह बीजेपी की सदस्य हैं और वे जो भी करना चाहेंगी, करेंगी। हम उसमें कुछ नहीं कह सकते हैं।” मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने आजमगढ़ में चुनाव प्रचार करने के बाद सपा नेता को आने की अनुमति देने की अपील की, ताकि सभी अपनी तमन्ना पूरी कर सकें।

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ के लोगों का फैसला आजमगढ़ के लोगों के हाथ में है, लेकिन पूरे देश को भी इसका अच्छे से अवगत कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े: स्वाति मालिवाल केस पर स्मृति ईरानी ने कहा- “सीएम आवास पर हुई बदसलूकी… केजरीवाल चुप क्यों..”

डिंपल यादव और अपर्णा यादव का आमना-सामना

डिंपल यादव के समर्थन में जनसभा करने पर सपा उम्मीदवार ने कहा कि वह देश की सबसे सशक्त नेता हैं, और उन्होंने यहाँ के लोगों को उनके समर्थन में आने के लिए आग्रह किया। आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव और बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ के बीच मुकाबला हो रहा है।

इस चुनावी संघर्ष में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। निरहुआ को समर्थन में कई भोजपुरी अभिनेता और अभिनेत्रियाँ भी चुनाव प्रचार के लिए साथ दिख रहे हैं, जबकि सपा भी पूरी ताकत लगा रही है।

Exit mobile version