Lok Sabha Election 2024 : ‘रामनवमी उनके लिए दंगा करने का दिन’, ममता नो BJP पर किया करारा प्रहार

mamta benarjee

xr:d:DAGCSeYwEdM:19,j:2543832833873297048,t:24041512

Lok Sabha Election 2024 : देशभर में चुनावी संग्राम छिड़ा हुआ है ऐसे में पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी ने बीजेपी को ललकारा है, ममता ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इस बार भी ये सरकार आई तो देश में लोकतंत्र ही नहीं बचेगा, और अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी वाले ही सबकुछ तय करेंगे। वही बताएंगे की क्या पहनोगे और कितना सोओगे। इसके आगे ममता बोली कि वही तय करेंगे कि आप रोज़ सुबह चाय के साथ गऊ मूत्र भी पियोगे।

ये भी पढ़ें : जांच एजेंसियों को लेकर विपक्ष के आरोप पर पीएम का पलटवार कहा, 97 फीसदी मामले उन लोगों के खिलाफ हैं जो राजनीति में शामिल नहीं हैं

बीजेपी के खिलाफ ममता का गुस्सा

लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को घेरा और जमकर पलटवार करते हुए कहा कि अगर बीजेपी को नहीं हटाया गया तो संपूर्ण भारत से लोकतंत्र का सफाया हो जाएगा। और अगर यही सरकार रही तो फिर यही लोग तय करेंगे कि आप कितना खाएंगे, कितना पिएंगे और क्या पहनेंगे।

ममता ने आगे कहा कि वे ही लिख-लिखकर तय करेंगे की आप चाय के साथ गऊमूत्र पिऐंगे, और वहीं वो ये भी तय कर देंगे कि आप किस चीज़ के साथ कितना गोबर खाएंगे। इसके आगे ममता ने तंज कसते हुए कहा कि “वे (बीजेपी) तय करेंगे कि आप क्या खाएंगे और कितना सोएंगे, मैं उन सभी को बधाई देती हूं जो नवरात्रि मनाते हैं, यह सरकार रहेगी तो लोकतंत्र नहीं रहेगा चुनाव नहीं होगा, एक नेता एक भोजन, एक नेता एक सोच कायम रहेगी, स्वतंत्र रहना है तो बीजेपी को हटाना होगा.”

पुलिस और सेना को बीजेपी ने अपने रंग में रंगा – ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 17 तारीख को दंगे का दिन बताते हुए कहा कि “उन्होंने कुछ स्थानों पर पुलिस और सेना को भगवा रंग में रंग दिया है. वह फिर से युद्ध करेंगे और एक और बात वे दंगा भी कर सकते हैं.” ममता ने सभी लोगों से कहा कि आप सभी लोग इस युद्ध में बिल्कुल भी शामिल न हों।

Exit mobile version