Lok Sabha Election 2024 : “इंडिया गठबंधन का नाम भी मेरे द्वारा ही रखा गया था..” पांचवे चरण की वोटिंग से पहले ममता बनर्जी के बदले सुर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और त्रिणमूल कांग्रेस की वरिष्ट नेता ममता बनर्जी ने कहा कि इस बार के चुनाव में अगर इंडिया ब्लॉक की सरकार बनी तो बाहर से ही उसको हमारा समर्थन मिलेगा।

INDIA, Mamata Banerjee, BJP, Congress, Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024 : इस समय पूरे देश में लोकसभा चुनाव का रंग मंच सजा हुआ है चौथे चरण का मतदान हो जाने के बाद अब आगे सभी का ध्यान पांचवे चरण की ओर केंद्रित है और इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मिजाज़ कुछ बदला बदला सा दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनी तो बाहर से उन्हें समर्थन दिया जाएगा।

हालांकि देखा जाए तो पहले ममता ने इंडिया ब्लॉक से आपसी अनबन के चलते कुछ मुद्दों पर असहमति जताते हुए उससे किनारा कर लिया था और इसके बाद पांचवे चरण से पहले ही ममता की तरफ से इस गठबंधन को लेकर ये बयान सामने आया है।

इंडिया ब्लॉक में मैंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई…” ममता

इंडिया ब्लॉक से किनारा करते समय ममता ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि “मैंने विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यहां तक कि गठबंधन का नाम भी मेरे द्वारा ही दिया गया था। लेकिन यहां पश्चिम बंगाल में सीपीआई और कांग्रेस भाजपा के लिए काम कर रहें हैं।“

ये भी पढ़ें : रहस्य और रोमांच का नया संसार! पहले टीज़र में बेने गेसेरिट की रोचक दुनिया देखें—देखें वीडियो

इसी के साथ उन्होंने बुधवार के दिन चुनावी माहौल के बीच अपना एक बयान देते हुए दौबार से इसी बात की ओर ध्यान केंद्रित किया था। उन्होंने कहा कि, बंगाल में सीपीआई और कांग्रेस पर भरोसा मत करो। वे हमारे साथ नहीं हैं, वे यहां भाजपा के साथ हैं। ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए इसे चोरों से भरी पार्टी बताया। सके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी ‘400 पार’ के अपने इस महत्वकांक्षी चुनावी लक्ष्य को हासिल करने में विफल रहेगी।

बीजेपी चोरों की पार्टी..”– ममता

हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना बयान देते हुए बीजेपी को चोरों की पार्टी कहकर करारा प्रहार किया था और कहा था कि, “बीजेपी दावा कर रही है कि वह 400 सीटें जीतेगी, लेकिन लोग कह रहे हैं कि ऐसा नहीं होगा। पीरा देश समझ गया है कि बीजेपी चोरों से भरी पार्टी है। हम सरकार बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बाहर से इंडिया ब्लॉक का समर्थन करेंगे और हर तरह से उनकी मदद करेंगे। हम एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो यह सुनिश्चित करेगी कि बंगाल में हमारी माताओं और बहनों को कभी कोई समस्या न हो और यह सुनिश्चित किया जाए कि 200 दिन की नौकरी योजना में भाग लेने वालों को किसी भी तरह की बाधा का सामना न करना पड़े।“

Exit mobile version