Lok Sabha Election 2024 Updates : कांग्रेस ने 80 वार की संविधान की हत्या केंद्रीय मंत्री का विपक्ष पर हमला, जानिए दिनभर की बड़ी सियासत

Lok Sabha Election 2024 Updates

नई दिल्ली। (Lok Sabha Election 2024 Updates )लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने आज उम्मीदवारों की 10 वी सूची जारी की। वहीं बीएसपी उम्मीदवार के मृत्यु के बाद चुनाव आयोग ने बैतूल में चुनाव के तारीखों में परिवर्तन कर दी। पढिए दिन भर की लोकसभा से जुड़ी बड़ी खबर

Updates : BJD ने की आगामी चुनाव के लिए घोषण पत्र कमेटी की घोषणा

 

Updates : कांग्रेस ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र

महाराष्ट्र कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 9 अप्रैल को भंडारा में अपने नेता नाना पटोले के साथ हुई दुर्घटना की जांच के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें दुर्घटना की मांग की।

जब मोदी को गाली पड़े तो समझ लेना, फिर एक बार मोदी सरकार : महाराष्ट्र में मोदी

महाराष्ट्र के रामटेक में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोकसभा को लेकर जो सर्वेक्षण दिखाए जा रहे हैं उनमें एनडीए की बंपर जीत देखी जा सकती है। इसलिए जब मोदी को गालियां मिलने लगें तो आपको समझ जाना चाहिए कि फिर एक बार मोदी सरकार।

मौसम बदल रहा हैं : मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता मोहन यादव ने पार्टी के छिंदवाड़ा लोकसभा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मौसम बदल रहा है,जो लोग सालों तक सत्ता में रहते थे, उनके खिलाफ जनता उतर आई है।

Updates : बीजेपी ने जारी किया उम्मीदवारों की 10 वीं सूची

भारत 120 करोड़ रुपये का लेनदेन कर्ताव है जबकि अमेरिका सिर्फ 40 करोड़ रुपये का डिजिटल लेनदेन करता है : विदेश मंत्री

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राजस्थान के बीकानेर में एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज, हम यूपीआई के माध्यम से कैशलेस भुगतान करते हैं। आज देश में एक महीने में 120 करोड़ रुपये का लेनदेन होता है। जबकि अमेरिका सिर्फ 40 करोड़ रुपये का डिजिटल लेनदेन करता है। उन्होंने कहा कि एक साल में आपको देखना चाहिए कि हमने कितनी प्रगति की है।

जमुई में तेजस्वी यादव का PM पर तंज कहा, तुम तो धोखेबाज हो,वादा करके भूल जाते हो

लोकसभा के चुनाव प्रचार के लिए जमुई में जनसभा को संबोधित कर रहे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो।

Updates : कांग्रेस ने 80 बार संविधान तोड़ा

रामटेक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कह कि कांग्रेस पार्टी ने संविधान तोड़ने का पाप किया है।उन्होंने 80 बार संविधान तोड़ा है। हमारा मानना है कि किसी भी व्यक्ति का जाति, पंथ, भाषा और धर्म बड़ा नहीं होता बल्कि वह बड़ा होता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर पाई, पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने 10 साल में कर दिखाया।

नवरात्रि में मछली खाना, सनातनियों का अपमान करना है ? : प्रमोद कृष्णम

पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के मछली खाने वाले वीडियो पर पूर्व कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि नवरात्रि के दौरान इस तरह का वीडियो पोस्ट करके आप क्या कहना चाहते हैं? आपकी मंशा क्या है? आप सनातनियों का अपमान करना चाहते हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा वोटर के घर में घुस रोटियां बनाती आयी नजर

गाजियाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा आज अनोखे अंदाज में प्रचार करती नजर आयी। चुनावी कैंपेन के दौरान वो एक घर पर पहुंची जहां उस समय घर में खाना बनाने की तैयारी चल रही थी। फिर क्या था कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा चूल्हे बैठ बेलन से खुद रोटी बेलने लगी। रोटियां बनाते हुए वो लोगों से कह रहीं थी सारा काम आवै है मुझे,चुनाव जीतने के बाद अइयो, रोटी खिलाउंगी।

गया में अमित शाह का विपक्ष पर हमला, कहा लालू और INDIA गठबंधन राममंदिर निर्माण लटकाते रहे

केंद्रीय गृह मंत्री ने आज गया के गुरारू में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि 74-75 सालों में लालू और गठबंधन के राम मंदिर को नेता लटकाते-भटकाते रहे। लेकिन जैसे ही बीजेपी सरकार बनी बीजेपी ने भूमि पूजन किया और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दिए। इतना ही नहीं मोदी जी ने कई असंभव कामों को पूरा किया है।

दिल्ली वाले मेरठ में घर बनाना चाह रहे : योगी

Updates : काराकाट से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह

 

 

बीजेपी के टिकट पर आसनसोल से चुनाव लड़ने को मना करने वाले भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। काराकाट से एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन ने भाकपा (माले) के राजाराम सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

एमपी के बैतूल में 26 अप्रैल को नही बल्कि 7 मई को होगी वोटिंग

मध्य प्रदेश के बैतूल में 26 अप्रैल को होने वाली लोकसभा चुनाव के तारीखों में बदलाव किया गया हैं। इस सीट पर अब लोकसभा के लिए 7 मई को वोटिंग होगी। बैतूल से बसपा के उम्मीदवार अशोक भलावी के निधन के बाद चुनाव आयोग ने बुधवार को नया शेड्यूल जारी किया है। जिसके अनुसार अब उम्मीदवार 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे फिर 7 मई को तीसरे चरण में यहाँ वोटिंग होगी।

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया अपना घोषणा पत्र

संदेशखाली मामले में गृह मंत्री का मुख्यमंत्री पर तंज कहा नाक के नीचे महिलाओं पर अत्याचार हो रहा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दमुआ में बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में रोड शो किया

बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया

Updates : कठुआ में सीएम योगी की रैली

जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ में एक सार्वजनिक रैली में में बोलते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली की लाल किला हो या श्रीनगर का लाल चौक, हर जगह उत्साह और उमंग है क्योंकि यह क्षेत्र अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ गया है।

Exit mobile version