नई दिल्ली । लोकसभ Lok Sabha Election 2024 चुनाव में बीजेपी की ओर से हिमाचल प्रदेश सीट से फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को चुनाव में खड़ा किया गया है देखा जाए तो कंगना रनौत सुर्खियों में बनी ही रहती हैं और अबकी बार तो कंगना अपनी चुनावी पारी का आगाज करने वाली है जिसको लेकर उनकी काफी चर्चा हो रही है।
कंगना के खिलाफ मैदान में कौन?
चुनावों के चलते हर तरफ राजनीतिक (Lok Sabha Election 2024) अफरा-तफरी को देखा जा सकता है इसी बीच जहां हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर एक्ट्रेस कंगना रनौत के नाम का ऐलान किया गया है तो वहीं कंगना के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए विक्रमादित्य के नाम की घोषणा की गई है हिमाचल प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष और विक्रम की मां प्रतिभा सिंह ने ही इस बात की घोषणा की और बताया कि हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव उनके बेटे ही लड़ेंगे।
हालांकी अभी इस बात का ऐलान विक्रम की मां और कांग्रेस प्रदेश कमेटी की तरफ से ही किया गया है कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी विक्रमादित्या के नाम को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज माफिया या अपराधी या तो जेल में हैं या तो जहन्नुम में..
विक्रमादित्य सिंह को लेकर कंगना का रिएक्शन
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कांग्रेस पार्टी की ओर से विक्रमादित्य का नाम सामने आ गया है जो कि इस बार कंगना रनौत के खिलाफ चुनावी रण में खड़े नज़र आएंगे। विक्रम का नाम सामने आने के बाद से माहौल में गर्माहट देखने को मिल रही है कहा गया है इसमें खास बात ये है कि विक्रम के नाम की घोषणा ठीक उस समय की गई है।
जब कंगना ने कहा था कि, ऐसे राजाओं के बेटे मुझे कई जगह मिले हैं कई फिल्म इंडस्ट्री में भी मिले और ऐसे राजा के बेटों ने मुझे नहीं बल्कि मैंने उन्हें इंडस्ट्री से गायब किया है तो वहीं विक्रम सिंह की मां प्रतिभा सिंह ने कहा कि ‘हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कंगना क्या कर रही हैं, क्या बोल रही हैं। मंडी के लोग हमेशा हमारे साथ हैं।’
कांग्रेस पार्टी की आधिकारिक घोषणा है बाकी
कांग्रेस पार्टी की तरफ से कंगना के खिलाफ विक्रमादित्य के नाम की हर तरफ चर्चा हो रही है अभी इसका ऐलान कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की तरफ से ही किया गया है जबकि विक्रमादित्या के नाम को लेकर मंडी सीट से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है जो की बेहद महत्वपूर्ण है इसको लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने भी आशंका जताई है और कहा है कि मंडी में हमें कोई युवा नेता मिलेगा जो जानी मानी एक्ट्रेस के खिलाफ चुनाव में खड़ा होगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य एक सशक्त कैंडिडेट हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कंगना क्या कर रही हैं, क्या बोल रही हैं। मंडी के लोग हमेशा हमारे साथ हैं।