Lok Sabha Election 2024 : आज के दिन को लोकतांत्रिक महापर्व के रूप में जा रहा है आज करीब 16 करोड़ 63 लाख मतदाताओं के सामने 1625 उम्मीद्वार खड़े हैं जिनके लिए 102 सीटों पर वोटिंग शुरु हो चुकी है। आपको बता दें कि पहले चरण के मतदान के लिए करीब 1 लाख 87 हज़ार पोलिंग बूथों को मेनटेन किया गया है। देशभर में 102 सीटों पर मतदान होना है और जनता के बीच मतदानों को लेकर उत्सुकता को साफ तौर पर देखा जा सकता है।
सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होंगे मतदान
आज 19 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार और लोकसभआ चुनावों के मतदान का पहला दिन है जब 21 राज्यों और कैंद्रशासित प्रदेशों के लिए मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरु हो चुका है हर जगह मतदान केंद्रों पर वोटर्स के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। इसके साथ ही बुज़ुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए पिक एंग ड्रॉप सुविधा का भी आयोजन किया गया है। मतदान के लिए निर्धारित समय की बात की जाए तो इसे सुबह 7 बजे से शुरु होकर शाम 6 बजे तक के लिए निर्धारित किया गया है। इस बार के चुनावों की एक खास बात ये भी है कि अरूणाचल प्रदेश और सिक्किम की कुल 92 सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे।
16.63 करोड़ सो ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट
मतदान शुरु हो चुका है और देखा जाए तो सभी चरणों के मुकाबले सीटों की संख्या सबसे अधिक है। सभई मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं इसके लिए 18 लाख से अधिक मतदान अधिकारी भी हर केंद्र पर तैनात किए गए हैं। आपको बता दें कि मतदान करने वालों में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और वहीं 11,371 अतिरिक्त मतदाता भी शामिल हैं इममें से करीब 35.67 मतदाता ऐसे हैं जो कि पहली बार मतदान करने जा रहे हैं।
मतदाताओं के लिए किए गए हैं खास इंतज़ाम
लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण शुरु हो चुका है जिसके लिए चुनाव आयोग ने कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं तो वहीं मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भी हर पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के लिए खास इंतज़ाम किए गए हैं। हर पोलिंग बूथ और आस पास के सभी लोगों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा माइक्रो ऑबसर्वर की भी तैनाती की गई है जो कि हर पल की निगरानी रखेंगे इसके साथ ही 50 प्रतिशत से अधिक वोटिंग सेंटर्स पर वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है ।