Lok Sabha Election 2024 : 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर कल हुआ मतदान, जानें किस राज्य में हुई सबसे ज़्यादा और कम वोटिंग  

चौथे चरण के मतदान की समाप्ति के बाद 6 बजे के वोटिंग प्रतिशत सामने आए जिनके तहत ये जानकारी मिली है कि कल किस राज्य में सबसे ज़्यादा और किस राज्य में सबसे कम वोटिंग हुई

Lok Sabha Election 2024, Bengal

Lok Sabha Election 2024 : कल लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान हुआ। आपको बता दें कि इस बार मतदान के चौथे फेज़ में 9 राज्यों के साथ एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की 96 सीटों पर मतदान हुआ था इस दौरान जहां कुछ राज्यों में वोटिंग प्रतिशत काफी ऊंचा रहा तो वहीं कुछ राज्यों में बहुत कम भी दिखाई दी।

ऐसे में अगर गौर किया जाए तो इन सभी राज्यों में 67.71 % वोटिंग हुई। जिनमें पश्चिम बंगाल में 78.44 %, जम्मू कश्मीर में 37.98% , आंध्र प्रदेश में 175 %, ओडिशा में 28 % विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 68.04 प्रतिशत, झारखंड में 63.14 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 52.49 प्रतिशत, ओडिशा में 62.96 प्रतिशत, तेलंगाना में 61.16 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 56.35 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। सभी राज्यों का वोटिंग प्रतिशत आंकने के बाद हम साफ तौर पर देख सकते हैं कि बंगाल ऐसा राज्य है जहां पर सबसे ज़्यादा वोटिंग प्रतिशत रहा। आइए विस्तार से जानते हैं कल बंगाल राज्य का कैसा हाल रहा।

बंगाल राज्य में हुआ सबसे ज़्यादा मतदान

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया है। मतदान शाम 6 बजे को समाप्त हो गया, लेकिन मतदाता मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मौजूद थे। मतदान केंद्रों में प्रवेश करने वाले लोगों को वोट डालने की अनुमति 6 बजे के बाद भी थी। चौथे चरण में कुल 17.7 करोड़ मतदाता 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर वोट डालने के पात्र थे। वहीं, पश्चिम बंगाल वोटिंग के मामले में आगे रहा। पश्चिम बंगाल में सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। यहां पर सबसे अधिक 78.37 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि, यह साल 2019 के मुकाबले कम ही था। 2019 में इन सीटों पर 82.68 फीसदी मतदान हुआ था।

ये भी पढ़ें : एक बार फिर मिली अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी

इसी के साथ आंध्र प्रदेश में सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हुए। वहां 2019 में 79.64 प्रतिशत की तुलना में 76.5 फीसदी मतदान हुआ। इन 96 सीटों के साथ ही अब 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान खत्म हो गया है। कुल 543 लोकसभा सीटों में से 379 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है। सोमवार को इनके अलावा जिन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई उनमें उत्तर प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की आठ, बिहार की पांच और झारखंड और ओडिशा की चार- चार सीटें शामिल थीं।इसके अलावा सबसे कम वोट प्रतिशत जम्मू कश्मीर का देखने को मिला।

Exit mobile version