Lok Sabha Election 2024 : यूपी में कौन-सी जाति ने किसको दिय़ा सबसे ज़्यादा वोट, सर्वे में हुआ खुलासा

चार जून मंगलवार के दिन लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा होनी है। और इससे पहले ही एक सर्वे में सामने आ गया है कि कौन-सी जाति किस पार्टी के साथ नज़र आ रही है

UP News,BJP,Samajwadi party,CONGRESS,uttar pradesh Lok Sabha Result 2024

Lok Sabha election 2024 : चार जून मंगलवार के दिन लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा होनी है। और इससे पहले ही एक सर्वे में सामने आ गया है कि कौन-सी जाति किस पार्टी के साथ नज़र आ रही है

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर कल मतगणना होगी। इससे पहले एबीपी सीवोटर सर्वे में एक बड़ा दावा किया गया है। सर्वे में सामने आया है कि यूपी के ठाकुरों ने बड़ा खेल खेल दिया है।

सर्वे से संकेत मिल रहे हैं कि ठाकुरों की जिस नाराजगी का दावा किया जा रहा था। वह बहुत असर नहीं कर पाया। सर्वे के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए को 72 फीसदी, इंडिया अलायंस को 23 फीसदी, बसपा को 4 और अन्य 1 फीसदी ठाकुरों द्वारा वोट किया गया है।

ये भी पढ़ें : पांच पन्नों का फॉर्म आया सामने, आखिर बीजेपी उम्मीद्वारों से क्यों मांग रही डीटेल ?

इलके अलावा ब्राह्मणों के मामले में, 75 फीसदी ने एनडीए, 20 फीसदी ने इंडिया, 4 फीसदी ने बसपा और 1 फीसदी ने अन्य को वोट दिया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि सर्वे के अनुसार, 44 फीसदी कुर्मियों ने एनडीए, 41 फीसदी ने इंडिया, 8 ने बसपा और 7 फीसदी ने अन्य को वोट दिया है।

Exit mobile version