Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनावों की लहर चल रही है। दो चरणों के मतदान समाप्त हो चुके हैं और अब तीसरे चरण का इंतज़ार किया जा रहा है। मतदान के आने वाले फेज़ के लिए राजनीतिक पार्टियां आने वाले चरण को लेकर अपना प्रचार करने में जुटी हुई हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि कांग्रेस रायबरैली से राहुल गांधी को और अमेठी से केएल शर्मा को अपनी ओर से उम्मीदवार बना सकती है वहीं उम्मीदवारों (Lok Sabha Election 2024) की इस लिस्ट में प्रियंका गाँधी का भी नाम सामने आ रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं।
रायबरेली और अमेठी पर सस्पेंस बरकरार
आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) के 5 वें चरण का मतदान होना है और नामांकन में भी क ही दिन सेष है लेकिन अभी तक कांग्रेस पार्टी की ओर से रायबरेली और अमेठी सीट से किसी भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया है। हालांकि पार्टी की ओर से इन सीटों पर उम्मीदवारों की जल्द ही घोषणा होने की बाद कही गई थी लेकिन अभी तक किसी भी उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है। और रायबरेली और अमेठी इन दोनों ही सीटों पर किसे टिकट मिलेगा इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
सभी को इस बात का इंतज़ार है कि गांधी परिवार का गढ़ कही जाने वाली अमेठी और रायबरेली की सीटों पर उम्मीदवारी के लिए अभी किसी भी प्रकार का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी की तरफ से रायबरेली और अमेठी के लिए रायबहरेली से राहुल गांधी, और अमेठी से स्मृति ईरानी को टक्कर देने के लिए केएल शर्मा का नाम फाइनल करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही रायबरेली सीट के लिए प्रियंका गाँधी का नाम भी सामने रहा है।
ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम का बदल गया एल्गोरिद्म, ऐसे क्रिएटर्स को फायदा होगा
क्यों केएल शर्मा है गांधी परिवार के सबसे खास ?
लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Eleciton 2024) के दो चरण के मतदान हो जाने के बाद अब तीसरे चरण की तैयारी ज़ोरों शोरों से चल रही है जिसमें अमेठी सीट से केएल शर्मा का नाम बड़ी ही चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि वो अमेठी सीट पर कांग्रेस की तरफ से इस चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है कि केएल शर्मा को गांधी परिवार का एक बेहद करीबी माना जाता है इसके पीछे का कारण क्या है आइए आपको बताते हैं।
दरअसल, केएल शर्मा का पूरा नाम किशोरी लाल शर्मा है और वह गांधी परिवार के के एक बेहद खास हैं। क्योंकि साल 2022 के विधानसभा चुनाल में उन्होंने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि आज जो नेता कांग्रेस को छोड़कर जा रहे हैं, उन्हें कांग्रेस ने ही तैयार किया है। आपको बता दें कि जब रायबरेली से सोनिया गांधी ने चिंट्ठी लिखकर चुनाव न लड़ने का फैसला बताया था तो इस समय केएल शर्मा ही उनका रुख स्पष्ट करने के लिए मीडिया से बात कर रहे थे।