Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस या बीजेपी में से किसका साथ देगा जनसत्ता दल ? राजा भैया ने किया खुलासा

चुनावी माहौल के बीच राजा भईया ने गृह मंत्री अमीत साह से मुलाकात कर एक महत्वपूर्ण बात का खुलासा किया है।

Lok Sabha Election 2024, Raja Bhaiya, Amit Shah

Lok Sabha Election 2024 : देश भर में आज लोकसभा के चौथे चरण का मतदान है। और इसी बीच राजनीतिक गलियारों में एक अलग ही सुगबुगाहट देखने को मिल रही है। आपको बता दें कुंडा विधानसभा सीट के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की हाल ही में राजा भैय़ा के साथ मुलाकात हुई जिसके बाद राजनीति में हल चल देज़ा होती हुई दिखाई दे रही है और इसी के साथ लोगों के बीच एक चर्चा तेज़ हो गई है कि राजा भैया आखिर किस पार्टी का समर्थन करेंगे।

इसी के साथ मीडिया की एक खास बातचीत में उन्होंने चुनावी माहौल के बीच कुछ खास मुद्दों पर खुलकर बात की और आने वाले समय में अपनी सभी रणनीतियों के बारे में भी सबको रूबरू कराया।उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर छठे चरण के मतदान का समय तो है ही, पर यहां सियासी माहौल पहले से ही तनावपूर्ण है। कुंडा विधानसभा सीट के विधायक रघुराज प्रताप सिंह या राजा भैया, जिन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मिलकर देखा गया है, के बाद से सियासी कार्यकलाप तेज हैं। सबकी नजर अब इस पर है कि राजा भैया किस पार्टी का समर्थन करेंगे। इन सब मामलों के बीच, रघुराज प्रताप सिंह ने आजतक के साथ विशेष बातचीत किया और कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की, साथ ही अपनी आगामी रणनीति के बारे में भी बताया।

ये भी पढ़ें : चौथे चरण का मतदान आज, 13 सीटों पर 130 उम्मीदवार, इन दिग्गजों पर रहेगी खास नजर!

वहीं उन्होंने राजपूत समाज की नाराजगी पर कहा कि बात ठाकुर और राजपूतों की नहीं है कुंडा में 10 हज़ार से ज़्यादा राजपूत के वोट नहीं हैं। सभी लोग जानते हैं हम तो विधान परिषद के चुनाव में बीजेपी को हमेशा से समर्थन देते आए हैं और वो भी बिना मांगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी मतदाता असमंजस में हैं मतदाताओं की स्थिति स्पष्ट नहीं हैं, इसीलिए मैंने भई अपने लोगों को बुलाया है, उनके हम विचार जानेंगे, उसके बाद हम कोई फऐसला लेंगे।

अखिलेश पर कही ये बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अखिलेश को लेकर कहा कि हमारे संबंध किसी से खराब नहीं हैं, यह सही है कि अखिलेश यादव से संबंधों में कुछ तल्खी आई थी, लेकिन अब सारी तल्खी दूर हो गई है और तल्खी रहनी नहीं चाहिए सियासत में। एनडीए और INDI गठबंधन के बीच सीधी लड़ाई है। बीजेपी की लहर है या नहीं ये हमसे मत पूछिए। हमारी मीटिंग हो जाने के बाद ही हम ये कह पाएंगे।

कोशाम्बी से नहीं खड़ा है पार्टी का कोई भी प्रत्याशी

राजा भैया ने पिछले सप्ताह बेंगलुरु में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद, उनकी प्रभावशाली सीटों को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई थीं। हालांकि, अब तक राजा भैया ने किसी भी तरह का ऐलान नहीं किया है। संभवतः, पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद, राजा भैया इन सीटों के लिए किसी का समर्थन करने की घोषणा कर सकते हैं। क्योंकि कौशाम्बी सीट पर नामांकन की अंतिम तारीख तीन मई थी और यहां से राजा भैया की पार्टी का कोई उम्मीदवार नामांकन नहीं किया है, तो प्रतापगढ़ सीट पर भी राजा भैया किसी प्रत्याशी का ऐलान नहीं कर सकते और किसी पार्टी का समर्थन कर सकते हैं। बीजेपी ने कौशाम्बी से विनोद सोनकर को मैदान में उतारा है।

Exit mobile version