Lok Sabha Election Dates : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कल, चुनाव आयोग 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी करेगा शेड्यूल

6 महीने बाद तिहाड़ से बाहर आए आप नेता Sanjay Singh , दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में सुप्रीम कोर्ट ने दी थी जमानत सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को तिहाड़ से रिहा कर दिया गया। आज बुधवार सुबह ट्रायल कोर्ट में आप नेता की जमानत की शर्तें तय कर दी गई थी। जिसके बाद कोर्ट ने के आदेश की कॉपी को जेल भेजा गया,जहां कानूनी प्रक्रिया खत्म करने करने बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में आप नेता को जमानत दे दी थी। 4 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए थे संजय गौरतलब है कि छह महीने पहले 4 अक्टूबर को ईडी ने आप नेता को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने अपने चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपए का चंदा लेने का आरोप लगाया है। इसी मामले में पूछताछ के लिए 4 अक्टूबर को ED उनके आवास पर पहुंची थी जहां उनसे 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इन शर्तों पर मिली जमानत दिल्ली शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को इन शर्तों पर जमानत दी पासपोर्ट सरेंडर कहीं जाने से पहले ईडी को अपना शेड्यूल बताना ED को अपना फोन नंबर बताएंगे जो लगातार उपलब्ध रहेगा जबतक जमानत पर बाहर रहेंगे वह शराब नीति मामले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे दो लाख रुपये के निजी मुचलके पर बेल बॉन्ड

नई दिल्ली। अगामी आम चुनाव 2024 और 4 राज्यों विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा (Election Dates) करने के लिए चुनाव आयोग शनिवार 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। चुनाव आयोग की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी।

इस तारीख से लागू होगा देश में आचार संहिता

लोकसभा के तारीखों (Election Dates) के ऐलान के लिए कल यानी की शनिवार 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। आयोग की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का ECI के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। तारीखों के ऐलान के साथ पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।

लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी

अगामी लोकसभा चुनाव के साथ चार राज्यों में भी विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। इन राज्यों में ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। जबकि अन्य तीन राज्यों साल के अंत में चुनाव होंगे। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होंगें।

10 मार्च को हुआ था Election Dates का ऐलान

2019 में लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुए थे, Election Dates की घोषणा आयोग ने 10 मार्च को किया था। पहले चरण में 11 अप्रैल और आखिरी चरण में 19 मई को वोटिंग हुई थी। लोकसभा के नतीजे 23 मई को आए थे। लोकसभा चुनाव के 67 फीसदी ने वोट डाले गए थे।

लोकसभा चुनाव में 2 करोड़ नए मतदाता

2024 के लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ लोग वोटिंग करेंगे। आयोग द्वारा जारी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट के मुताबिक 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स इस चुनाव में वोट करेंगे। चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी रिपोर्ट जारी की थी।इस बार 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में करीब 6% की बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स भारत के लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं। इसके साथ साथ भारत का जेंडर रेशो भी बढ़ोतरी हुई है। 2023 में 940 था जो कि 2024 में 948 हो गया।

Exit mobile version