Lok Sabha Election : सपा में मुरादाबाद और रामपुर सीट को लेकर महाजंग, जानिए कौन होगा पार्टी का चेहरा

Lok Sabha Election: Maha fight in SP regarding Moradabad and Rampur seats, know who will be the face of the party

लखनऊ। उत्तरप्रदेश का रामपुर संसदीय क्षेत्र एक बार फिर से चर्चा में है। इसकी वजह है यहां से विपक्ष किसे Lok Sabha Election के लिए उम्मीदवार बनाएगा। जिसको लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। यहां पर आज नामांकन की आखिरी तारीख है। ऐसे में सीट से किसे उम्मीदवार बनाया जाएगा, ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा।

Lok Sabha को लेकर रामपुर सीट पर तकरार

समाजवादी पार्टी ने रामपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी ने नाम का ऐलान नहीं किया है। इस इस सीट को लेकर खूब अटकले लगाई जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस सीट से आजम खान ने अखिलेश यादव को दावेदारी पेस करने की बात कही है तो पूर्व मुख्यमंत्र चाहते हैं कि उनके भतीजे और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लाल प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप सिंह को यहां से उम्मीदवार बनाया जाए। पार्टी सूत्रों के हिसाब से सपा ने तेज प्रताप को चुनाव लड़ने की हरी झंडी भी दे दी है। हालांकि इस सीट से Lok Sabha Election कौन लड़ेगा इसकी अधिकारीक घोषणा नही हुई है

Lok Sabha चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार

सपा ने रामपुर लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा करते हुए सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मुहिब्बुलाह को टिकट दिया है। मुहिब्बुलाह दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम हैं। इससे पहले इस सीट पर एसटी हसन को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी।

मुरादाबाद में भी सस्पेंस बरकरार

वहीं मुरादाबाद सीट पर भी सस्पेंस बरकरार है। एक तरफ जहां पार्टी ने मौजूदा सांसद डॉ. हसन का टिकट काट दिया वही खबर आ रही हैं कि पार्टी ने आजम खान खेमे की रुचि वीरा को नामांकन करने से रोक दिया है। मुरादाबाद से पार्टी से सांसद डॉ. एसटी हसन को प्रत्याशी घोषित किया था जिसके बाद उन्होंने पार्टी के सिंबल पर अपना पर्चा भी भर दिया। लेकिन फिर से पार्टी ने डॉ. एसटी हसन का टिकट काटकर पूर्व विधायक रुचि वीरा को यहां से प्रत्याशी बना दिया। जिन्हें आज नामांकन करने से रोक दिया गया।

पहले चरण में मतदान

यूपी में Lok Sabha Election के लिए जिन 8 सीटों पर पहले चरण में मतदान होने हैं उनमें रामपुर और मुरादाबाद भी शामिल है। यहां नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 27 मार्च यानि आज है।

Exit mobile version