Lok Sabha Election : First Phase के लिए अधिसूचना जारी, 19 अप्रैल को 102 सीटों पर होगा मतदान, जानिए किन सीटों पर होंगे चुनाव

First Phase के लिए अधिसूचना जारी, 19 अप्रैल को 102 सीटों पर होगा मतदान, जानिए किन सीटों पर होंगे चुनाव

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए आज से बिगुल फूंका जाएगा। First Phase  के 102 सीटों पर चुनाव के लिए आज चुनाव आयोग अधिसूचना जारी कर दिया। जिसके बाद पहले चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवार आज से अपना नामांकन करा सकेंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 27 मार्च है लेकिन होली के चलते बिहार में यह 28 मार्च तक बढ़ाया गया है।

19 अप्रैल को होगा First Phase के लिए वोटिंग

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए First Phase की वोटिंग के लिए नामांकन की अधिसूचना जारी हो गई है। इस चरण में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। इन सीटों पर अपनी उम्मीदवारी के लिए 27 मार्च तक उमीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर और 30 मार्च तक अपना नामांकन वपास ले सकते हैं। नामांकन पत्र की जांच 28 मार्च को होगी

First Phase में इन 21 राज्यों के 102 सीटों के लिए नामांकन

उत्तर प्रदेश की इन आठ सीटों पर होंगे मतदान

First Phase में प्रदेश के जिन आठ सीटों पर मतदान होंगे सहारनपुर, कैराना मुजफ्फरनगर। बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद , रामपुर, पीलीभीत सीट शामिल है। 2014 के लोकसभा चुनाव परिणाम में भाजपा ने इन सभी पर जीत हासिल की थी।

Exit mobile version