देश के सबसे बड़े सियासती राज्य में हुआ बड़ा उलट-फेर, यूपी की 80 में से 36 पर सपा का कब्जा, BJP का हुआ ये हाल, देखें रुझान

lok-sabha-election-results-big-upset-in-the-countrys-biggest-political-state-sp-captures-36-out-of-80-seats-in-up-see-trends

UP Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना के रुझानों में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सपा 36 सीटों के साथ यूपी में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के खाते में 8 सीटें हैं। जबकि BJP ने 32 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। RLD ने दो सीटें और आजाद समाज पार्टी और अपना दल ने एक सीट जीती है। इसी के साथ यूपी में इंडिया गठबंधन बीजेपी को पछाड़ते हुए 43 सीटों पर आगे चल रही है।

फिलहाल, यूपी (UP Lok Sabha Election Results) में INDIA गठबंधन आगे चल रहा है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी की वाराणसी सीट से आगे चल रहे हैं। अखिलेश यादव भी अपनी कन्नौज सीट पर बढ़त बनाई हुई है। रायबरेली सीट पर राहुल गांधी आगे चल रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अपनी लखनऊ सीट पर बनाए हुए हैं। इलाहाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी भी समाजवादी पार्टी के उज्ज्वल रमण सिंह से आगे चल रहे हैं।

Exit mobile version