Lok Sabha Election Results : ‘सरकार के साथ मिलकर काम करने…’ PM मोदी की जीत पर कनाडा के PM जस्टिन टूड्रो ने कही ये बड़ी बात

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के मुताबिक बीजेपी के NDA गठबंधन को बहुमत की प्राप्ति हुई है जिसके बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है इस बीच कनाडा के पीएम टूड्रो ने भी पीएम मोदी को विशेष बधाई दी है।

Remove term: Canada CanadaRemove term: canada on pm modi win canada on pm modi winRemove term: loksabha election results loksabha election results

Lok Sabha Election Results : लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के मुताबिक बीजेपी के NDA गठबंधन को बहुमत की प्राप्ति हुई है जिसके बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है इस बीच कनाडा के पीएम टूड्रो ने भी पीएम मोदी को विशेष बधाई दी है।

4 जून मंगलवार के दिन लोकसभा चुनावों के परिणाम (Lok Sabha Election Results) आ जाने के बाद अब बीजेपी तीसरी बार इस देश में अपनी सरकार बनाने जा रही है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन NDA को बहुमत की प्राप्ति हुई। नतीजों में सामने आया कि इस बार एनडीए ग्रुप को 293 सीटें हासिल हुई। और देखा जाए तो बीजेपी बहुमत का आंकड़ा 272 नहीं छू पाई और उन्हें 240 सीटें प्राप्त हुई। इसके बाद अब बीजेपी ने देश में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला लिया है।

ये भी पढें : हरियाणा में मचे सियासी घमासान के बीच CM खट्टर और सैनी JJP के विधायकों से मिलने पहुंचे  

और इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को कनाडा के पीएम जस्टिन टूड्रो की ओर से भी बधाई दी गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की इस शानदार जीत को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर बधाई देते हुए कहा कि, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव में जीत पर बधाई मानवाधिकारों, विविधता और कानून के शासन पर आधारित संबंधों को  आगे बढ़ाने के लिए उनकी सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।‘

Exit mobile version