Lok Sabha Election2024 : गरीब घर का बेटा बना प्रधानमंत्री, झिला नहीं तो संविधान बदलने का भ्रम फैला रही है कांग्रेस – PM मोदी

Lok Sabha Election2024

xr:d:DAGCSeYwEdM:11,j:6171482232288486511,t:24041412

Lok Sabha Election2024 : देश भर में मचे चुनावी संग्राम के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश में दौरे पर पहुंचे इस दौरान मोदी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक गरीब का बेटा एक दिन देश का प्रधानमंत्री बन गया तो कांग्रेस अफवाह फैलाने लगी कि मोदी आ गया है देश के संविधान को खतरा है, लोकतंत्र को खतरा है। और अब तो कांग्रेस वाले धमकी दे रहे हैं कि अगर इस बार भी मोदी की सरकार बन गई तो देश में आग लग जाएगी।

पिपरिया में मोदी ने कांग्रेस को लगाई फटकार

आज मध्यप्रदेश के पिपरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की तरफ से Lok Sabha Election2024 में खड़े प्रत्याशी दर्शन सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। पीएम मोदी हैलीकॉप्टर की मदद से नर्मदारपुरम के पिपरिया में पहुंचे जहां पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उनके साथ मौजूद थे। PM मोदी ने कहा कि आज सविंधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती है आज बहुत बड़ा दिन है। बाबा साहेब के संविधान और उनके उच्च विचारों का ही नतीजा है कि आज आदिवासी जाति की महिला हमारे देश की राष्ट्रपति हैं।

ये भी पढ़ें : सपा ने फिर जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, मछलीशहर से प्रिया सरोज को मिला टिकट, जानिए कौन है प्रिया?

जिस समाज को सबसे अंत में पूछा गया आज उसी समाज की बेटी हमारे देश की पहली नागरिक है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी परिवार के योगदान को स्वीकार नहीं किया और कमाल की बात तो ये है कि एक हि परिवार ने रिमोट कंट्रोल वाली सरकार बनाई कांग्रेस ने देशके इतिहास को अपने हिसाब से खूब तोड़ा-मरोड़ा और अफवाह फैलाने लगी की अगर देश में दौबारा मोदी आया तो देश में आग ही लग जाएगी। ये कांग्रेस की जलन कह रही है अगर कांग्रेस इसी तरह जलती रही तो ऐसे में उसे कभी मौका ही नहीं मिलेगा।

बाबा साहेब के योगदानों को याद रखकर उन्हें नई पहचान दी

पीएम मोदी ने आज के मध्यप्रदेश दौरे में भीमराव अंबेडकर पर ज़ोर देते हुए कहा कि हमनें बाबा साहेब को सिर्फ विचारों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इस नए युग के भारत में उनके योगदानों को नई पहचान दी है। फोन से आप जो ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट करते हैं, उस डिजिटल पेमेंट योजना का नाम भीम यूपीआई (BHIM UPI) है जो हमने बाबा साहेब के नाम पर ही रखा है।

Exit mobile version