नई दिल्ली। भाजपा ने Lok Sabha Elections 2024 के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है जिसके बाद बैजयंत पांडा उत्तर प्रदेश में पार्टी से नए प्रभारी होंगे। जबकि बिहार में विनोद तावड़े को बिहार का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।
बंगाल में मंगल पांडेय को जिम्मेदारी
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता मंगल पांडेय को पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए प. बंगाल की जिम्मदारी सौंपी गई है। उनके साथ बीजेपी की आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय और आशा लकड़ा को भी बंगाल में सह प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। हालांकि पार्टी के लिए बंगाल में लोकसभा चुनाव बीजेपी के लिए आसान नहीं होगी।
भाजपा के नए प्रभारियों की लिस्ट
ये भी पढ़ें; RJD मंत्रियों के काम काज पर मुख्यमंत्री की पाबंदी, एनडीए में जाने की औपचारिक मुहर बाकी
Lok Sabha Elections 2024 के लिए प्रभारियों की नियुक्ति
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की लिस्ट जारी की है। इसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 23 चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है।
उत्तराखंड में दुष्यंत गौतम को कमान
भाजपा के नए प्रभारी में उत्तराखंड की कमान दुष्यंत कुमार गौतम को दिया गया है। वही केरल के लिए प्रकाश जावड़ेकर को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया है। कर्नाटक में राधा मोहन दास अग्रवाल और सुधाकर रेड्डी को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।