Lok Sabha Elections : महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन की बैठक के बाद सीटों पर आपसी सहमति, जाने कौन कितने सीटों पर लड़ेगा

Lok Sabha Elections: After the meeting of opposition alliance in Maharashtra, mutual agreement on seats, who will contest on how many seats?

मुंबई। Lok Sabha Elections  2024 में सीटों को लेकर महाराष्ट्र में मंगलवार को शिवसेना उद्धव गुट और कांग्रेस के बीच  बैठक हुई है। जिसके बाद महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन में सीट शेयरिंग पर फैसला हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महराष्ट्र में उद्धव गुट को सबसे ज्यादा सीटें मिल रही है।

गठबंधन में किसी तरह की कोई  मतभेद नहीं

कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के आवास पर हुई गठबंधन की बैठक के बाद, उद्धव गुट के नेता संजय राऊत ने मीडिया को बताया कि आज की बैठक का मुख्य उदेश्य सीट शेयरिंग पर आपसी सहमति बनना था। बैठक में शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी सहित अन्य पार्टी  चर्चा के लिए बैठे थे। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि हमारे भीतर किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है। हम एक साथ मिलकर ही  चुनाव लड़ेंगे।

संघर्ष में हम सब एक साथ हैं

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए, राऊत ने कहा कि इस संघर्ष के दौरान हम सभी एक साथ है, एक साथ रहेंगे, और Lok Sabha Elections में  चुनाव भी लड़ेंगे। हालांकि राऊत ने किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी इस पर कुछ नहीं कहा, उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि यंहा सबसे ज्यादा सीट हम जीतेंगे। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है, सबसे अधिक सीट सिवसेना उद्धव गुट को मिलने वाली है।

ये भी पढ़ें ;   पूछताछ करने गई ईडी टीम पर हमले को लेकर केंद्र ने ममता सरकार से मांगा जवाब

छोटी पार्टी को भी गठबंधन में हिस्सा

बैठक के बाद आई जानकारी के बाद, मीडिया रिपोर्ट की माने तो कांग्रेस को 20, सिवसेना उद्धव गुट को 20, एनसीपी को 6 और वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी को 2 सीटें मिली है। गौरतलब है कि वीबीए पिछले चुनाव में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ी थी, और नतीजों में कांग्रेस में को नुकसान पहुंचाया था।लेकिन इस बार पार्टी विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है। इससे पहले बैठक में अन्य दलों को भी गठबंधन में शामिल होने का न्यौता मिला है।

Exit mobile version