Lok Sabha Election : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अब बिलुप्त हो रही,जानिए दिनभर की बड़ी सियासत

Lok Sabha Election : पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अब बिलुप्त हो रही

नई दिल्ली। (Lok Sabha Election )आज लोकसभा के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। तो वहीं मुकेश सहनी की पार्टी फिर से INDIA गठबंधन की सहयोगी बन गई है। बिहार में तीन लोकसभा सीट पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। बड़ी खबर यूपी से से भी आई जहां सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया। पढिए आज दिन भर की लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरे

काम नही करेंगे तो विश्वास तो उठेगा ही : भाजपा

कांग्रेस के घोषणापत्र पर हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार और भाजपा नेता माधवी लता ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा के समय पर भी कांग्रेस ने एक घोषणापत्र जारी किया था जिसे उसने आज तक पूरा नही किया। जब विधानसभा चुनाव के ही वादे पूरे नहीं किए गए हैं तो लोकसभा के के वादों पर जनता कैसे भरोसा करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के इन हरकतों के कारण लोगों का विश्वास तो उठ ही जाएगा।

बिहार की 40 सीटें जीतेंगी एनडीए : चिराग

LJP प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि पिछली बार हम तीन दलों ने मिलकर 40 में से 39 सीटें जीती थी, इस बार तो हम 5 दल हैं। एनडीए गठबंधन बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेंगी।

बीजेपी सिर्फ राम को नही लाती बल्कि अपराधियों की राम राम सत्य भी करवाती है : योगी आदित्यनाथ

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “500 वर्षों बाद रामलला ने भी अयोध्या में होली खेली है। हम सिर्फ राम को लाते ही नहीं है बल्कि बेटी और व्यापारी की सुरक्षा के लिए जो खतरा बनता है उसका ‘राम नाम सत्य है’ भी करवाते हैं अगर कोई समाज की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा तो उसका ‘राम नाम सत्य’ भी तय है।

 

Lok Sabha Election : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चाकसू में रोड शो में हिस्सा लिया

Lok Sabha Election : कल जबलपुर से चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबल पुर में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो की शुरूआत करके चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे। पीएम के आगमन से पहले मुख्यमंत्री ने उन मार्ग का निरक्षण किया जिस मार्ग से 7 मार्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर मध्य प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा की मंत्री मोदी का जबलपुर में रोड शो के माध्यम से इतिहास बनेगा और मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटें भाजपा जीतेगी।

मैदान से राजनीति में आकर अच्छा लग रहा है : यूसुफ पठान

पूर्व क्रिकेटर और TMC उम्मीदवार यूसुफ पठान ने मुर्शिदाबाद में चुनावी यात्रा के दौरान कहा कि खेल के मैदान से राजनीति में आकर अच्छा लग रहा है। मैं अब लोगों की समस्याओं को पूरा कर पाउंगा और लोगों के लिए सेवा दे पाउंगा। ये बात मुझे अच्छा महसूस करवाती है। ज्ञात हो की पार्टी ने लोकसभा में यूसुफ पठान को बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से वर्तमान में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं।

400 से कितनी सीटें ज्यादा आएंगी यही संसय है : धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग कह रहे हैं कि इस बार फिर से NDA की सरकार बनेगी और PM मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। अब सिर्फ इस बात पर चर्चा है कि सीटें कितनी आने वाली हैं। PM मोदी ने अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया है, तो यही संशय है कि 400 से कितनी ज्यादा सीटें आने वाली हैं।

INDIA गठबंधन में शामिल होने पर मुकेश सहनी ने कहा, हमने पहले ही कहा था भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे

लोकसभा चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी विपक्षी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी। पार्टी को बिहार में आरजेडी अपने कोटे के सीट में से सीट देगी। जिसके बाद विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा, हमने पहले ही निर्णय लिया था कि भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, इसलिए हम अपने निर्णय पर कायम हैं। विपक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में जो नई सरकार बनेगी उसमें हम चाहेंगे कि आरक्षण हो और उनका भी एजेंडा है कि जिसकी जितनी संख्या है उसे उतनी हिस्सेदारी मिले। लोकसभा में अपनी भागीदारी को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इन सीटों में गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी लोकसभा सीट से विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

2024 में जदयू खत्म हो जाएगी : तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि NDA की सरकार बनें तो इतने महीने हो गए, इतने महीनों में कितना काम हुआ? इतने महीने से भाजपा और JDU के लोग काम के काम नाम पर इन्होंने सिर्फ हमें ही गाली दिया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कहा कि हिम्मत है तो भाजपा अकेले चुनाव लड़कर दिखाए। इससे पहले उन्हने जदयू को लेकर कहा कि हमने तो हमने पहले ही कहा है कि जनता दल यूनाइटेड 2024 में खत्म हो जाएगा, कोई भविष्य नहीं है।

कांग्रेस अब बिलुप्त हो रही हैं : चौहान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस में तो अब आत्मविश्वास बचा ही नहीं है। यह सिर्फ हम नहीं बल्कि जनता भी कह रही है कि अबकी बार 400 पार। उन्होंने नामांकन पत्र निरस्त होने पर तंज कसते हुए कहा INDI गठबंधन के तो फोर्म भी निरस्त हो रहे हैं।

Lok Sabha Election : सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द

खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन फॉर्म चुनाव आयोग ने रिजेक्ट कर दिया। चुनाव आयोग द्वारा इसके पीछे कारण में कहा गया गया कि फॉर्म पर निश्चित जगह हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली लगाने के चलते ऐसा हुआ। वहीं Lok Sabha Election के लिए  नामांकन रद्द होने को लेकर चुनाव आयोग के खिलाफ सपा प्रत्याशी मीरा यादव हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रही हैं। मामले को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी के दबाव में रिटर्निंग ऑफिसर ने जानबूझकर सपा उम्मीदवार के नामांकन फॉर्म निरस्त कर दिया है।

भाजपा की गारंटी जीरो : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलीपुरद्वार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की गारंटी जीरो है। भाजपा ने 10 सालों में कुछ भी नहीं किया।

द्रबाबू नायडू को चुनाव आयोग का आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी किया। लोकसभा चुनाव कैंपेनिंग के दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को जानवर, शैतान और चोर कहने के कारण चुनाव आयोग ने नायडू नोटिस जारी किया। मामले में पूर्व मुख्यमंत्री को 48 घंटे में नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया हैं। ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री नायडू ने वर्तमान मुख्यमंत्री जगन के खिलाफ 31 मार्च को येम्मिगनूर, मार्कापुरम और बापटला की रैलियों में की थी इसी दौरान उन्होंने अपशब्द कहे थे। जिसके बाद उनके शब्दों के खिलाफ YSRCP के राज्य महासचिव लैला अप्पी रेड्डी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।

कांग्रेस ने अपने 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

आगामी Lok Sabha Election के लिए कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए अपने 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इस लिस्ट में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई नेता शामिल हैं।

मैं दुर्गा सोरेन की मौत की जांच की मांग करती हूं : सीता सोरेन

बीजेपी नेता सीता सोरेन ने अपने पति की मौत की जांच की मांग की। वहीं Lok Sabha Election को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हमारी सरकार बन रही है। ऐसे में हर चीज की जांच होगी और हम राज्य में लोकसभा के सभी 14 लोकसभा सीटें जीतेंगे।

अब तक का सबसे बड़ा घोषणा पत्र : सलमान खुर्शीद

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पार्टी के Lok Sabha Election घोषणा पत्र को लेकर कहा कि इतना अच्छा घोषणापत्र वर्षों से पेश नहीं किया गया है। पार्टी के घोषणा पत्र संकेत दे रहें कि बड़े बदलाव होंगे।वहीं घोषणा पत्र को लेकर विपक्षी पार्टी के बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि क्या वे जानते हैं कि झूठ क्या होता है? अगर वे इसके बारे में जानना चाहते हैं तो उन्हें जो कहते हैं उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

Exit mobile version