Lok Sabha Elections:मोदी ने कहा “पाकिस्तान शहजादे को PM बनाने के लिए उतावला, कांग्रेस मर रही है और पाकिस्तान रो रहा

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है, जो एक संयोग है। यहाँ कांग्रेस मर रही है, वहीं पाकिस्तान रो रहा है।

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में आणंद में एक रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस मर रही है, तो पाकिस्तान रो रहा है। पाकिस्तान चाहता है कि भारत में कमजोर सरकार हो, जैसे 2014 से पहले की सरकार, जिसके तहत मुंबई में आतंकवादी हमले हो सकते थे।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के आतंक का टायर पंचर हो गया है, क्योंकि हमारे देश में कांग्रेस की सरकार रही जितने साल रहा है। उसने कहा कि एक देश जो पहले आतंकी व्यापार करता था, आज आटे की आपूर्ति के लिए दर-दर भटक रहा है, और एक देश जो पहले बम गोला रखता था, आज भीख का कटोरा रखता है। कांग्रेस की कमजोर सरकार आतंकियों को डोजियर देती थी, लेकिन मोदी की मजबूत सरकार आतंकियों को घर में घुसकर मार डालती है।

Lok Sabha

प्रधानमंत्री मोदी “पाकिस्तान-कांग्रेस की पार्टनरशिप सामने”

रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संयोग देखिए, आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है। यहाँ कांग्रेस मर रही है, वहीं पाकिस्तान रो रहा है। पाकिस्तानी नेता अब कांग्रेस को दुआ कर रहे हैं। पाकिस्तान, दूसरी ओर, शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है, और कांग्रेस पाकिस्तान की पक्षधर है। उनका कहना था कि कांग्रेस और पाकिस्तान की ये साझेदारी अब पूरी तरह से स्पष्ट है।

Lok Sabha Election 2024 : इस राज्य मे बदला गया मतदान का समय, कम मतदान होने के चलते चुनाव आयोग ने लिया फैसला

SC/ST की परवाह कभी कांग्रेस ने नहीं की

आज प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि कांग्रेस इतनी क्रोधित क्यों हो गई है। आज कांग्रेस फर्जी माल की फैक्ट्री बन गई है। कांग्रेस मोहब्बत की दुकान कहकर झूठ क्यों बेच रही है? PM ने कहा कि कांग्रेस ने एससी और एसटी को कभी नहीं देखा। 90 के दशक से पहले, कांग्रेस भी बक्षीपंच (ओबीसी) आरक्षण के पक्ष में नहीं थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि ओबीसी समाज ने वर्षों से मांग की है कि ओबीसी कमीशन और बक्षीपंच आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए। कांग्रेस ने एक भी नहीं देखा।

Exit mobile version