Loksabha 2024: कल रात 4 घंटे तक चली भाजपा की बैठक, दिग्गज नेताओं की सीट फाइनल, जल्द हो सकता हैं ऐलान

Loksabha 2024

Loksabha 2024: लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा इस महीने में कभी भी हो सकता हैं, जिसे देखते हुए सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करना शुरु कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने (Loksabha 2024) कल यानी की 29 फरवरी को देर रात चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजन किया था, जो लगभग 1 मार्च तड़के सवा तीन बजे तक चली है. जिसे लेकर यह उम्मीद लगाई जा रही है किसी भी वक्त भाजपा के तरफ से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती हैं.

भाजपा की 4 घंटे तक चली बैठक

आपको बता दे कि कल यानी की 29 फरवरी को रात लगभग 11 बजे से बैठक शुरु हुई और 1 मार्च की सुबह तड़के 3.15 बजे तक चली, जिसे देखते हुए यह उम्मीद लगाई जा रही हैं कि भाजपा अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द ही जारी कर सकती हैं, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों के नाम शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस लिस्ट में भाजपा के दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है, जिसमें पीएम मोदी का नाम भी शामिल हो सकता है.

पहली लिस्ट में दिग्गज नेताओं का हो सकता हैं नाम

बाजपा के तरफ से जो पहली लिस्ट जारी की जाने वाली है, उसमें पार्टी के बड़े नेताओं का नाम शामिल हो सकता है, जिसमें वाराणसी से पीएम मोदी फिर से चुनाव लड़ सकते है और वही, लखनऊ से एक बार फिर राजनाथ सिंह, गांधीनगर से अमित शाह का नाम सामने आ सकता है.अगर बात करें अमेठी की तो वहा से एक बार फिर स्मृति ईरानी चुनावी मैदान में सामने आ सकती है, सबलपूर से धर्मेंद्र प्रधान, ग्वालियर से सिंधिया, विदिशा से शिवराज सिंह तो वही, पुरी से संबित पात्रा को मैदान में उतारा जा सकता है.

यह भी पढ़े: 300 युनिट मुफ्त बिजली देने की योजना को मिली मंजूरी, 1 करोड़ परिवारों को होगा इससे लाभ

अगर बात करें भिवानी बल्लभगढ़ की तो वहां से भूपेंद्र यादव, डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल, राजौरी-अनंतनाग से रविंद्र रैना, कोटा से ओम बिरला भी को टिकट मिल सकता है, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी तो पश्चिमी दिल्ली से परवेश वर्मा को टिकट दिया जा सकता है.

बैठक में इन राज्यों पर हुई चर्चा

भाजपा ने लोकसभा चुनाव (Loksabha 2024) को लेकर कई राज्यों पर कल रात को चर्चा की गई जिसमें उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, गुजरात, असम, झारखंड, तमिलनाडु, ओडिशा, मणिपुर, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पुडुचेरी और अंडमान एवं निकोबार जैसे राज्य शामिल हैं.

यह भी पढ़े: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक पहुंची कई हस्तियां, जामनगर में सितारों से सजी महफिल

इस चुनावी बैठक से पहले त्रिपुरा पर भी चर्चा की गई थी, लेकिन अभी पूर्वोत्तर की राज्यों की सीट पर चर्चा नही की गई. इसमें कुल 14 राज्य ऐर 4 केंद्रशासित राज्य शामिल है जिनपर चर्चा की गई हैं.

Exit mobile version