Loksabha 2024: बसपा ने एक और सीट पर की प्रत्याशी की घोषणा, पूर्व मंत्री को दिया पीलीभीत सीट से टिकट

Loksabha 2024

Loksabha 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने पीलीभीत सीट से अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है. इस सीट से मायावती ने पूर्व मंत्री अनीस अहमद खान ‘फूल बाबू’ को टिकट दिया है. पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देशानुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजकुमार गौतम ने पीलीभीत लोकसभा सीट (Loksabha 2024) से अनीस अहमद खान ‘फूल बाबू’ की उम्मीदवारी की घोषणा की है.

दलित, पिछड़े व मुस्लिम मतदाता एकजुट हों -मायावती

रविवार को शफी डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पूर्व मंत्री फूल बाबू पर भरोसा जताया है और उन्हें फूलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. उन्होंने दलित, पिछड़े और मुस्लिम मतदाताओं से एकजुट होकर प्रत्याशी की भारी मतों से जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगाने के लिए कहा है.

यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से 782 परियोजनाओं की दी सौगात, करीब 34 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का हुआ लोकार्पण

फूल बाबू ने भाजपा पर कसा तंज

इस मौके पर पूर्व मंत्री फूल बाबू ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी मंदिर-मस्जिद के नाम पर नफरत की राजनीति कर रही है. रोजगार की तलाश में सड़कों पर भटक रहे पढ़े-लिखे युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिल पा रही है. राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ रही है और गरीब और गरीब होते जा रहे हैं.

यह भी पढ़े: टीएमसी ने 42 सीटों की लिस्ट जारी, अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ टीएमसी ने यूसुफ पठान को उम्मीदवार बनाया

उन्होंने लोकसभा चुनाव में बसपा को वोट देने की अपील की. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भगवान सिंह गौतम ने की, संचालन मंडल प्रभारी रामसनेही गौतम (एडवोकेट) ने किया था.

Exit mobile version