Loksabha 2024: I.N.D.I.A. Alliance में लगातार फूट होती दिख रही है. एक-एक करके सभी राजनीतिक पार्टियां अपना किनारा कस रही हैं. सबसे पहले पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के बाद नीतीश कुमार और फिर रालोद अब उसके बाद आम आदमी पार्टी AAP ने भी अपनी बात कह दी है. लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस को एक सीट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने प्रस्ताव दिया है कि आम आदमी पार्टी AAP छह सीटों पर चुनाव लड़गी और कांग्रेस को एक सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है.
AAP नेता संदीप पाठक ने कहा-
आप AAP नेता संदीप पाठक Sandip Pathak ने कहा है कि हमने कांग्रेस को दिल्ली में एक सीट पर लड़ने का सुझाव दिया गया है. जबकि आम आदमी पार्टी दिल्ली में छह सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर ली है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रस्ताव पर अगर समय से कांग्रेस इसका जवाब नहीं देती है तो आम आदमी पार्टी छह सीटों पर चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.
#WATCH | Delhi: On INDIA alliance, AAP MP Sandeep Pathak says, "We had two official meetings with Congress party regarding seat sharing but there was no result of these meetings. Other than these two official meetings, no other meeting has taken place in the last 1 month. We have… pic.twitter.com/Ti7pjithpm
— ANI (@ANI) February 13, 2024
उनका यह भी कहना है कि सीट बंटवारे को लेकर हमारी कांग्रेस पार्टी के साथ दो बार आधिकारिक बैठक हो चुकी है, लेकिन इन बैठकों का कोई मतलब नहीं निकला, इसके अलावा, पिछले एक महीने में कोई और बैठक नहीं की गई है. अगली बैठक का इंतजार किया जा रहा रहा हैं. कांग्रेस के नेताओं को भी इसकी जानकारी नहीं है. हमने असम से तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया और मुझे उम्मीद है कि I.N.D.I.A. Alliance उन्हें स्वीकार कर लेगा.
इसके आगे आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कहा कि अगर योग्यता देखी जाए तो उसके आधार पर कांग्रेस पार्टी दिल्ली में एक भी सीट के लिए हकदार नहीं है. लेकिन ‘गठबंधन के धर्म’ को देखते हुए हम उन्हें दिल्ली में एक सीट देने के लिए कह रहे हैं. हमारी तरफ से प्रस्ताव दिया जा रहा है कि आप छह सीटों पर और कांग्रेस को एक सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कहा जा रहा है.