Loksabha 2024: एमपी CM मोहन यादव पहुंचे आजमगढ़, कहा- यूपी पूरे देश को लीड कर रहा है…

CM Mohan in UP

Loksabha 2024: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव  CM Mohan Yadav लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की कमान संभालने के लिए तैयार है. इसी को देखते हुए आज सीएम मोहन यादव मंगलवार को सपा के गढ़ आजमगढ़ पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विधानसभा और लोकसभा दोनों में भाजपा का वोट प्रतिशत काफी बढ़ा है. लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. मुझे खुशी है कि मैं यहां सभी पार्टी के लोगों के साथ मौजूद हूं. उत्तर प्रदेश और आजगढ़ से मेरा कुछ खास रिश्ता रहा है.

राम मंदिर पर बोले मोहन यादव

सीएम मोहन यादव CM Mohan Yadav ने कहा कि जब से अयोध्या में राममंदिर का निर्माण हुआ है तब से यूपी पूरे देश को लीड कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्य को देखते हुए जनता का विश्वास उन पर बढ़ता जा रहा है. इसलिए जनता भी तय कर ली है तीसरी बार भी मोदी सरकार. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्धारित प्रवास कार्यक्रम के वजह से यहां आए हैं. यहां यूपी में जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है यह एक खुशी की बात है. यहां के लोगों को जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसको पूर्ण तरीके से निभा रहे हैं. एक फिर मोदी सरकार बनाने के लिए हम सब संकल्प ले चुके है.
अयोध्या में राममंदिर बनने के बाद यूपी आज पूरे देश को लीड कर रहा है. जिस तरह से हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम किया है वह लोगों के बीच एक विश्वास का चेहरा बने हैं. जनता ने इसलिए तय किया है कि तीसरी बार भी मोदी सरकार. भले ही मैं एक राज्य का सीएम हूं लेकिन मेरा मूलभाव कार्यकर्ता का हैं. एक कार्यकर्ता की तरह ही मैं यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेश पर आया हूं.
यह भी पढ़े: Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर पर तनाव का माहौल, किसानों को रोकने के लिए छोड़े गए आंसू गैस के गोले

यादव वोटरों पर भाजपा का दावं

आजमगढ़ क्लस्टर में शामिल पांच लोकसभा सीटों में मतदाताओं की बड़ी तादात में यादवों की संख्या हैं. सीएम मोहन यादव को भाजपा लाकर यह संदेश देना चाहती है कि पार्टी में सामान्य यादव परिवार के व्यक्ति को सीएम का पद दिया गया है. पार्टी के दरवाजे यादव समाज के लिए हमेशा खुले हैं. पार्टी द्वारा बताया जाएगा कि यादव समाज के नेताओं का राजनीतिक भविष्य सिर्फ भाजपा में ही सुरक्षित है.

Exit mobile version