Loksabha 2024: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव (Loksabha 2024) को लेकर अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी हैं. जिसमें 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है और इसी के साथ एक सीट टीएमसी के खाते में डाल दी है. जिनमें बिजनौर से यशवीर सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है. नगीना से मनोज कुमार को सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
https://twitter.com/samajwadiparty/status/1768613843633414550
लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने मेरठ से भानु प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार के तौर पर ऐलान कर दिया है और इसके अलावा अलीगढ़ की सीट बिजेंद्र सिंह के खाते गई है. हाथरस की सीट पर जसवीर बाल्मिक को उम्मीदवार बनाया गया है. लालगंज वाली सीट दरोगा सरोज को सौप दी गई है.
सपा ने अब तक 37 उम्मीदवारों का किया ऐलान
संभल से शफीकुर रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, दौराला से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निशाद को सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था.
https://twitter.com/samajwadiparty/status/1752292925717839892?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1752292925717839892%7Ctwgr%5E14a01fc778f33fbb3ddc6789ec6e3c7b3796d295%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnews1india.in%2Floksabha-election-2024-sp-released-the-third-list-of-candidates-know-who-got-the-seat-and-where%2F
मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मिलक, आँवला से नीरज मौर्य, शाहजहाँपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख से रमापाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोण्डा से श्रेया वर्मा, ग़ाज़ीपुर से अफ़ज़ाल अंसारी और चंदौली से वीरेंद्र सिंह को सपा ने टिकट दिया था.
https://twitter.com/samajwadiparty/status/1759518047725895973?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1759518047725895973%7Ctwgr%5E14a01fc778f33fbb3ddc6789ec6e3c7b3796d295%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnews1india.in%2Floksabha-election-2024-sp-released-the-third-list-of-candidates-know-who-got-the-seat-and-where%2F
तीसरी और चौथी लिस्ट में इनके नाम है शामिल
https://twitter.com/samajwadiparty/status/1759924316064649307?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1759924316064649307%7Ctwgr%5E14a01fc778f33fbb3ddc6789ec6e3c7b3796d295%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnews1india.in%2Floksabha-election-2024-sp-released-the-third-list-of-candidates-know-who-got-the-seat-and-where%2F
कैराना से इकरा हसन, बदायूँ से शिवपाल यादव, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत, वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल, बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन को सपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
https://twitter.com/samajwadiparty/status/1768616781051273526
बिजनौर (6) से यशवीर सिंह मेरठ (10) से भानु प्रताप सिंह (एडवोकेट), नगीना (5) से मनोज कुमार (ADJ), लालगंज (68) से दारोगा सरोज, अलीगढ (15) से बिजेन्द्र सिंह और हाथरस (16) से जसवीर बाल्मीक को सपा ने टिकट दिया.