Loksabha 2024: आंध्र प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर रणनीति तय, BJP-TDP और जन सेना के बीच गठबंधन को लेकर इस फॉर्मूले पर बनी सहमति

Loksabha 2024

Loksabha 2024: आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है. बीजेपी 6 लोकसभा (Loksabha 2024) सीटों पर और जन सेना 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. विधानसभा चुनाव के लिए इन दोनों पार्टियों के खाते में 30 सीटें हैं. इस बीच टीडीपी 17 लोकसभा और 145 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटें हैं.

सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार

चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण ने अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात. इस बैठक के बाद सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हुआ. टीडीपी, बीजेपी और जनसेना के बीच सीटों के तालमेल पर करीब 50 मिनट तक चर्चा चली और ये चर्चा सार्थक रही. बीजेपी अराकू, राजमुंदरी, नरसापुरम, तिरूपति, हिंदूपुर और राजमपेट लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इस बीच जन सेना अनाकापल्ली, काकीनाडा या मछलीपट्टनम सीटों से उम्मीदवार उतार सकती है.

यह भी पढ़े: Tech Ki Khabar: Laptop की बैटरी लाइफ बचाना है तो न करें यह पांच गलती, जाने क्या हैं टिप्स…

बीजेपी और टीडीपी के बीच बनी सहमति

लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. जिस वजब से सीटों के बंटवारे में देरी हुई. कुछ सीटों और उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी और टीडीपी के बीच मतभेद भी थे. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी 25 में से 6 सीटें मांग रही थी जबकि टीडीपी 4 सीटें देने को तैयार थी. इसलिए यह निर्णय लिया गया कि भाजपा और जन सेना दोनों 8 लोकसभा सीटों और 30 विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़े: यूट्युबर Elvish Yadav पर मारपीट के आरोप में FIR दर्ज, ‘मैक्सटर्न’ नाम के यूट्यूबर को मॉल में बुलाकर पीटा

टीडीपी को 23 सीटें मिलीं

आंध्र प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में YSRCP को जीत मिली थी. राज्य की 175 सीटों में से 151 विधानसभा सीटें इस पार्टी के खाते में गईं और जगन मोहन रेड्डी राज्य के मुख्यमंत्री बने, टीडीपी को 23 सीटें मिलीं और एक सीट अन्य के खाते में गई. लोकसभा चुनाव में भी राज्य में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को खाली हाथ लौटना पड़ा, राज्य की कुल 25 सीटों में से 22 वाईएसआरसीपी के खाते में गईं. टीडीपी को तीन सीटें मिली थी.

 

Exit mobile version