Loksabha 2024: दसवी सीट के लिए भाजपा और सपा के बीच कड़ा मुकाबला, चुनाव में राजा भैया किसकों देंगे अपना समर्थन

raja bhaiya supports bjp in Loksabha 2024

Loksabha 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. यूपी की 10 सीटों पर 11 उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है, जिससे हर किसी का ध्यान राज्यसभा चुनाव की ओर आकर्षित हो गया है. दसवी सीट के लिए भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी बहस चल रही है.

बीजेपी और एसपी (Loksabha 2024) दोनों ही वोटिंग से पहले छोटे दलों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. इन सबके बीच कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ​​राजा भैया ने अहम बयान दिया है.

राजा भैया देंगे भाजपा को समर्थन

राज्यसभा चुनाव से पहले राजा भैया ने अपनी बात साफ कर दी है कि वह बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं. चुनाव से पहले विधानसभा पहुंचकर राजा भैया ने कहा कि उनके दोनों विधायक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार को वोट देंगे. जिसके चलते बीजेपी के सभी आठ उम्मीदवारों की जीत पक्की मानी जा रही है.

यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: यूपी की सियासत में राजा भैया की चर्चा तेज, भाजपा और सपा दोनों की चाहत- राजा भैया

गौरतलब है कि इससे पहले सपा और बीजेपी दोनों दलों के नेताओं ने राजा भैया के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी और उनसे अपने समर्थन में वोट करने की अपील की थी.

सपा की उम्मीदें हुई तार-तार

समाजवादी पार्टी और बीजेपी के नेताओं ने राजा भैया से मुलाकात कर राज्यसभा में अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में वोटिंग पर चर्चा की. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में साथ आने की भी बात चल रही थी, लेकिन वोटिंग से पहले राजा भैया ने साफ कर दिया है कि वह राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले राजा भैया से मिलने पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधियों ने अपने अच्छे संबंधों का हवाला दिया था.

यह भी पढ़े: Loksabha 2024: मथुरा पहुंचे RLD प्रमुख जयंत चौधरी, चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

यहां तक ​​कि अखिलेश यादव ने राजा भैया से फोन पर बात भी की थी. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा से नजदीकी का संकेत देते हुए राजा भैया को फोन किया और लोकसभा चुनाव में साथ आने के साथ ही राज्यसभा में वोटिंग पर चर्चा की.

Exit mobile version