नई दिल्ली। आगमी लोकसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC)की पहली बैठक होगी। बैठक में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व समेत राज्यों के प्रभारी भी हिस्सा लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी आगमी चुनाव को के लिए अपने 100 से 120 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। पार्टी के इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य सभी नेता शामिल होंगे।
CEC के बाद कोर ग्रुप कमेटी की बैठक
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोर ग्रुप कमेटी की बैठक लेंगे। पार्टी के कोर मीटिंग में अमित शाह, बीएल संतोष, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। जिसमें पार्टी 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर चर्चा करेगी और 2024 के लिए रणनीति बनाएगी।
इन राज्यों पर रहेगी नजर
बीजेपी लोकसभा में अपने मिशन 370 को लेकर तैयारियों में जुट गई है। पार्टी द्वारा उन सीटों पर फोकस किया जा रहा है जिन पर 2014 और 2019 में पार्टी को हार मिली थी। इसके आलवा पार्टी यूपी, मध्यप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, बंगाल में अपने सीटों की संख्या में इजाफ़ा करना चाहेगी। आंकड़ों के हिसाब से लोकसभा में इन राज्यों में सबसे ज्यादा सीटें आती है।
यूपी में मिशन 80 की तैयारी
केंद्रीय चुनाव सीमित की बैठक में यूपी में मिशन 80 को लेकर मजबूत रणनीति बनाई जा सकती है। पिछले दिनों हुई पार्टी बैठक में ग्राम यात्रा अभियान के जरिय गॉंवों में संपर्क करने का प्लान बनाया जा रहा है। वर्तमान में राज्य के 80 सीटों में 62 सीटें पार्टी के पास हैं। पार्टी आज राज्य में 14 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती हैं।