loksbha candidates : बीजेपी के दूसरे लिस्ट में 30 सांसदों के टिकट कटे, चुनावी मैदान में पार्टी ने राज्यसभा सांसदों को भी उतारा

Loksbha candidates: Tickets of 30 MPs were cut in BJP's second list, the party also fielded Rajya Sabha MPs in the election field.

नई दिल्ली। बीजेपी ने loksbha candidates के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरे लिस्ट में पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री समेत 72 नामों की घोषणा की है। इन लिस्ट जहां एक तरफ केंद्रीय मंत्री को चुनावी मैदान में उतारा है वही पार्टी ने कुछ मौजूदा सांसदों की टिकट भी काटें। 72 उमीदवारों की इस सूची में 33 उम्मीदवार नए हैं। पार्टी के इस लिस्ट में कई बड़े चेहरे हैं, जिनपर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है।

बड़े चेहरे जिन पर पार्टी ने भरोसा जताया 

बड़े चेहरे जिनके नामों पर नहीं लगी मुहर

3 पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिला टिकट

(loksbha candidates) बीजेपी की पहली सूची की में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट दिया गया है तो दुसरी में 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट दिया है। इस लिस्ट में मनोहर लाल खट्टर करनाल से त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार से और बसवराज बोम्मई को हावेरी सीट से टिकट दिया गया है।

दिल्ली के सात में से छह सांसदों के टिकट कटे

दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत मिली थी। लेकिन इस बार पार्टी ने यहां के छह मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया । दिल्ली के मौजूद सांसदों में सिर्फ मनोज तिवारी ही दोबारा मैदान में होंगे। पार्टी द्वारा जारी पहली सूची में पांच नाम थे बाकी दोनों सीटों पर पार्टी ने दूसरे सूची मे उम्मीदवारों का एलान कर दिया। पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को पार्टी ने टिकट टिकट दिया है।

इन केंद्रीय मंत्रियों को मिला मौका

केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह को हरियाणा के गुरुग्राम से पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है। जबकि हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से अनुराग सिंह ठाकुर चुनावी मैदान में होंगे। पार्टी ने प्रल्हाद जोशी को कर्नाटक के धारवाड़ से उतारा है तो शोभा कारान्दलाजे बंगलूरू उत्तर से चुनाव लड़ेंगी।

इन के टिकट कटे

पहले लिस्ट में जहां बीजेपी ने भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, प्रवेश वर्मा जैसे दिग्गज सांसदों समेत 33 सांसदों की जगह नए उम्मीदवारों पर भरोसा जताया था। वही दूसरी लिस्ट में 30 सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं। पार्टी ने रमेश पोखरियाल निशंक ,तीरथ सिंह रावत ,गौतम गंभीर दर्शना बेन जरदोस और मीनाक्षी लेखी को दोबारा प्रत्याशी नही बनाया है।

बीजेपी ने 63 सांसदों के टिकट काटे

लोकसभा चुनाव loksbha candidates को लेकर बीजेपी ने बुधवार (13 मार्च) को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 72 नाम हैं। जबकि 2 मार्च को आई पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था।इस तरह बीजेपी अब तक 267 सीटों पर नामों की घोषणा कर चुकी है। पहली लिस्ट में 33 सांसदों के टिकट कटे थे और110 सांसदों को रिपीट किया गया था। जबकी दूसरी लिस्ट में 30 सांसदों के टिकट काटे गए और 30 सांसदों को दोबारा टिकट दिया गया. अभी तक बीजेपी 63 सांसदों के टिकट काट चुकी है और 140 सांसदों को रिपीट किया गया।

Exit mobile version