Lucknow: CBI के समन के बाद अखिलेश यादव ने किया प्रेस काफ्रेंस, कहा- गठबंधन मजबूत हो रहा.. इसलिए आया समन

Lucknow

Lucknow: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के समन का जवाब दिया। गुरुवार को लखनऊ (Lucknow) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि CBI द्वारा भेजे गए कागजात का मैं पहले ही जवाब दे चुका हूं. इससे पहले सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा था कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सरकार इंडिया अलायंस की ताकत से डर रही है.

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अखिलेश ने कहा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समन के जवाब में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ (Lucknow) में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह पहले ही भेजे गए कागजात का जवाब दे चुके हैं।

यह भी पढ़े: कोर्ट ने गिरफ्तारी का आदेश जारी करते हुए जया प्रदा को फरार किया घोषित, क्या हैं पूरा मामला

सी.बी.आई. लीक हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस भर्ती को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए थे। पेपर लीक हो गया, सरकार ने जानबूझकर पेपर लीक किया क्योंकि उनका इरादा नौकरी देने का नहीं है।

डिंपल यादव ने BJP पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी पहुंचकर सपा सांसद डिंपल यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। हमारे गठबंधन के मुकाबले बीजेपी की तैयारी कमजोर है।

यह भी पढ़े: खनन मामले में सीबीआई ने अखिलेश यादव को भेजा समन, गवाह के तौर पर किया गया तलब

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को गठबंधन की ताकत का एहसास हो रहा है। सपा और कांग्रेस गठबंधन के मुकाबले बीजेपी की तैयारी कमजोर है। CBI से समन मिलने पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी लगातार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा से नाखुश है। आने वाले चुनाव में सपा और कांग्रेस गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगा।

Exit mobile version