Madhya Pradesh : घर के टैंकर में दो भाईयों का शव मिलने से मचा हड़कंप, जानें क्या थी मौत की वजह

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में घर के अंदर बने टैंक में गिरे दो सगे भाइयों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना जिले के इछावर थाना अंतर्गत बोरदी कलां ग्राम में हुई। घटना की सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।

Sehore, Two brothers died due to suffocation, Two brothers died due to suffocation in Sehore
Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक मामला सामने आया है, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। यह घटना ग्राम बोरदी कलां में हुई है, जहां दोनों भाइयों के शव घर के अंदर बने टैंक में पाए गए हैं।

कैसे हुई भाईयों की मौत ? 

इस घटना (Madhya Pradesh) के समय क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस को सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की सहायता से टैंक से निकाले गए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाई किराने और पेट्रोल की दुकान चलाते थे और घर में पेट्रोल की बड़ी केनों का स्टोक रखा हुआ था। दोनों भाई टैंक में पेट्रोल की केन निकालने के लिए टैंक में उतरे थे। इस दौरान एक कैन से पेट्रोल गिर गया और इससे गैस बन गई, जिसके कारण दोनों भाईयों की मौत हो गई।

पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस घटना में बड़ी कैनों में पेट्रोल का भंडारण मिला है, जिसे देखते हुए पुलिस वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल ने कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, शवों के नाम राहुल जयसवाल (उम्र 28 साल) और गोलू जयसवाल (उम्र 25 साल) हैं, जो कि घर में टैंक में मिले थे। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है, जिसमें दोनों भाई किराने की दुकान में पेट्रोल बेचने का काम करते थे।

यह भी पढ़ें : शहीद अंशुमान की मां ने अग्निवीर योजना को रोकने की मांग, राहुल गांधी का वादा

उन्होंने घर के अंदर बने टैंक में पेट्रोल की बड़ी केनों में भंडारण किया हुआ था। रात के करीब 3 बजे, वे पेट्रोल निकालने के लिए टैंक में उतरे थे। इस दौरान, एक केन पलट गई और पेट्रोल फैलने से गैस बन गई। इस गैस की चपेट में दोनों भाई आ गए और उनकी दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version