Maharashtra: पुणे सड़क हादसे का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज वायरल, तेज रफ्तार महंगी कार ने मारी थी टक्कर

Maharashtra

Maharashtra: पुणे में हाल ही में तेज रफ्तार के कहर बरपाने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत से हर कोई सन्न रह गया। गौरतलब है कि एक अमीर बिजनेसमैन के बेटे ने अपनी तेज रफ्तार महंगी कार को मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी। इस घटना ने दो लोगों की जान ले ली। आरोपी एक नामी बिल्डर का बेटा है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। अब इस घटना (Maharashtra) का पूरा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है।

सीसीटीवी में रिकार्ड हुआ हादसा

तेज रफ्तार के कहर के चलते हादसे की यह घटना पुणे के कल्याणी नगर में घटी। कल्याणी नगर में हुए हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना में आरोपी की कार को भी नुकसान पहुंचा है। दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकलने की कोशिश करने पर लोगों के एक समूह द्वारा ड्राइवर की पिटाई करने का प्रयास किया गया। अब जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें साफ दिख रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

यह घटना कल्याणी नगर में देर रात करीब ढाई बजे घटी। एक मशहूर बिल्डर के बेटे ने अपनी पोर्श कार से एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार और उसके पीछे बैठे व्यक्ति की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अनीस अवलिया और अश्विनी कोस्टा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े:  Delhi: आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, 31 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

नाबालिग आरोपी का पिता गिरफ्तार

पुणे में हिट एंड रन मामले में पुलिस ने शुरुआत में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था। हालांकि, कुछ ही घंटों बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। लेकिन अब पुणे पुलिस ने आरोपी पिता बिल्डर विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज होते ही वह छिप गया था। उसे महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले से गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version