Maharashtra: डोंबिवली की एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा, बॉयलर फटने से लगी आग, पांच लोग घायल

Maharashtra

Maharashtra: एक फैक्ट्री में डोंबिवली (Maharashtra) के एमआईडीसी इलाके में बॉयलर फटने से आग लग गई है। घटनास्थल पर चार से अधिक दमकल गाड़ियां पहुंची हैं। ब्लास्ट की वजह से डोंबिवली केमिकल कंपनी के आसपास की बिल्डिंगों के शीशे टूट गए हैं।

अब तक करीब 5 मजदूर घायल हो चुके हैं, और कुछ गाड़ियों को नुकसान हुआ है। छोटे-छोटे ब्लास्ट अब भी हो रहे हैं। वर्तमान में नुकसान की विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन आग को काबू में लाने की कोशिश की जा रही है।

हादसे पांच मजदूर हुए घायल 

आकाश में उठते काले धुएं के विशाल गुबार दूर से भी स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं, जिससे लग रहा है कि विस्फोट की तीव्रता अधिक है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एमआईडीसी फेज-2 के एक कंपनी में धमाका हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, धमाका इलाके में अमोधन केमिकल कंपनी के बॉयलर में हुआ। कंपनी का नाम अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन इस धमाके के बाद डोंबिवली इलाके में कई किलोमीटर तक उसकी झटके महसूस की गई हैं।

यह भी पढ़े: स्वाति मालिवाल केस पर स्मृति ईरानी ने कहा- “सीएम आवास पर हुई बदसलूकी… केजरीवाल चुप क्यों..”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भयानक विस्फोट के बाद, एमआईडीसी से बाहर निकले एक कर्मचारी ने संबोधित करते हुए कहा कि विस्फोट साइड कंपनी में ही हुआ था। धमाका इतना तेज था कि हम सभी बाहर निकल गए। वहाँ आग के गोले भी थे और कुछ मजदूरों के हाथ जल गए थे।

Exit mobile version