नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के आखिरी पड़ाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बड़ा बयान सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है। मोदी ने 28 मई को मीडिया तो दिए एक इंटरव्यू में दावा करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के बारे में ये दुनिया कुछ नहीं जानती थी। सन् 1982 में आई Richard Attenborough की एक फिल्म के बाद ही उन्हें एक पहचान मिल पाई। उनके इस बयान ने राजनीति मे एक अलग ही माहौल को जन्म दे दिया है।
गांधी को लेकर मोदी की बात का राहुल ने यूं दिया जवाब
नरेंद्र मोदी के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी ने मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘जो लोग नाथूराम गोडसे के हिंसा के रास्ते पर चलते हैं, वे गांधी को नहीं समझ सकते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को किसी ‘शाखा शिक्षित’ प्रमाणपत्र की ज़रूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें : SP विधायक पूजा पाल के खिलाफ FIR दर्ज, जाने क्या है मामला?
मोदी के गांधी को दिए बयान के बाद कांग्रेस पार्टी काफी गुस्से में नज़र आ रही है पार्टी का ये गुस्सा राहुल के जवाब और उनकी ओर से एक्स अकाउंट पर किए गए एक पोस्ट को लेकर साफ झलक रहा है। राहुल की क्स पोस्ट में वे एक मूर्ति के पास खड़े नज़र आ रहे हैं और कह रहे हैं कि जो लोग नाथूराम गोडसे के हिंसा के रास्ते पर चलते हैं वे गांधी को नहीं समझ सकते।
इसके आगे राहुल ने लिखा है कि सत्य और अहिंसा के रूप में बापू ने दुनिया को ऐसा मार्ग दिखाया, जो कमजोर से कमजोर व्यक्ति को भी अन्याय के खिलाफ खड़े होने का साहस देता है। वहीं उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को किसी भी शाखा शिक्षित प्रमाण की ज़रूरत नहीं है।