Maharastra: विपक्षी गठबंधन की बैठक में भाग लेने मुंबई पहुंची ममता बनर्जी, अमिताभ बच्चन को बांधी राखी

विपक्षी गठबंधन की बैठक में भाग लेने मुंबई पहुंची ममता बनर्जी, अमिताभ बच्चन को बांधी राखी

विपक्षी गठबंधन की बैठक में भाग लेने मुंबई पहुंची ममता बनर्जी, अमिताभ बच्चन को बांधी राखी

मुंबई। महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन की तीसरी महाबैठक होने वाली है. इस बैठक में भाग लेने के लिए बंगाल सीएम ममता बनर्जी मुंबई पहुंच चुकी हैं. मुंबई में बंगाल सीएम बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के आवास पर पहुंची हैं. यहां पर उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर राखी बांधी.

अमिताभ बच्चन को राखी बांध ये कहा

अमिताभ बच्चन को राखी बांधने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि,’ ये पुराने दिनों की बात है, अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत कलकत्ता से की थी. बच्चन परिवार देश का नंबर 1 परिवार है अगर मेरे हाथ में होता को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को एक सेकेंड में भारत रत्न दे देती. हम सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं. ‘

दुर्गा पूजा के लिए कोलकाता आमंत्रित किया

इसके साथ ही टीएमसी नेता ने अमिताभ बच्चन को दुर्गा पूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और इसके साथ ही कोलकाता इंटरनेशनल फेस्टिवल के भी उनके साथ शाहरुख खान, सलमान खान और अनिल कपूर को आमंत्रित किया.

मुंबई बैठक का पूरा शेड्यूल 

 

मुंबई मीटिंग को लेकर एक शेड्यूल जारी किया गया है. इसके अंतर्गत 31 अगस्त को शाम 6 बजे सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया जाएगा. शाम को 6.30 औपचारिक बैठक की जाएगी. इसके बाद रात 8 बजे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम एवं शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे डिनर की मेजबानी करेंगे. मुंबई बैठक के दूसरे दिन यानी 1 सितंबर को सुबह 10.15 बजे ग्रुप फोटो सेशन होगा. इसके बाद 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोगों का अनावरण और इंडिया गठबंधन की बैठक होगी. दोपहर 2 बजे एमपीसीसी और एमआरसीसी की तरफ से लंच का आयोजन होगा. अंत में दोपहर 3.30 बजे इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.

26 पार्टी के करीब 80 नेता होंगे शामिल 

 

गौरतलब है कि 2024 के दृष्टिकोण के इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है. पहली मीटिंग बिहार की राजधानी पटना, दूसरी मीटिंग कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सकुशल संपन्न हुई. वहीं अब महागठबंधन दल की तीसरी मीटिंग मुंबई में है. इसमें पांच राज्यों के मुख्यमंत्री और 26 विरोधी पार्टियों के करीब 80 नेताओं के पहुंचने की खबर है. मुंबई बैठक में संयोजक के नाम का ऐलान भी किया जा सकता है.

Exit mobile version